-

Baba Ramdev Look a like: कुछ साल पहले कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिनपर दावा किया गया था कि बाबा रामदेव मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि बाद में पता चला कि तस्वीर में सोफिया हयात के साथ दिखने वाला शख्स बाबा रामदेव नहीं बल्कि उनके हमशक्ल सुनील तलवार (Sunil Talwar) हैं। सुनील तलवार पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। वह दिल्ली में कई साल तक बस के ड्राइवर भी रह चुके हैं। आइए जानते हैं सुनील तलवार से जुड़ी और बातें:
-
संजय ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि साल 2005 में एक बार किसी टीवी चैनल की टीम दिल्ली में उनके मोहल्ले में आई थी। उस टीम के सदस्यों ने मुझे देखकर कह था कि आप तो पूरी तरह से बाबा रामदेव लगते हो।
-
उस घटना के बाद से ही सुनील तलवार खुद को पूरी तरह से बाबा रामदेव की तरह ढालने में लग गए।
-
सुनील तलवार बाबा राम देव जैसी आवाज भी निकालते हैं। ये हुनर उन्होंने बाबा रामदेव की सीडी देखकर सीखा है।
साल 2008 में सुनीाल तलवार योग गुरू से मिले थे। बकौल सुनील तलवार खुद बाबा रामदेव उन्हें देख हैरान थे। -
एक बार किसी शादी समारोह में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने उन्हें देखा तो सही का रामदेव समझ नमस्कार भी कर दिया था।
-
बाबा रामदेव जैसे दिखने के कारण संजय तलवार अब काफी फेमस हो चुके है। वह कई ऐड फिल्मों में काम कर चुके हैं।संजय एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी बाबा रामदेव का मुख्य किरदार निभा चुके हैं।
-
संजय तलवार ने डायरेक्टर अनिल गोयल द्वारा बाबा रामदेव पर बनाई गई एक कॉमेडी फिल्म में भी काम किया है। इस फिल्म उनके साथ थीं सोफिया हयात। जो तस्वीरें वायरल हुई थीं वह इसी फिल्म से जुड़ी हुई थीं।
-
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं।