-

Baba Ramdev Acharya Balkrishna Patanjali: योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्या बालकृष्ण ने बेहद कम समय में 10 हजार करोड़ के टर्नओवर वाली एफएमएसीजी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद खड़ी कर दी है। पतंजलि के इतने कारोबार के पीछ रामदेव की लोकप्रियता का भी हाथ है। वहीं इस कंपनी में आचार्य बालकृष्ण का भी काफी योगदान है। बालकृष्ण के आज 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। ढाई दशक पहले तक बालकृष्ण साइकिल से चला करते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी लाइफस्टाइल चेंज हो गई है:
-
पतंजलि स्वदेशी को प्रमोट करती है। बाबा रामदेव भी स्वदेशी ब्रांड ही इस्तेमाल करते हैं। रामदेव माइक्रोमैक्स का मोबाइल यूज करते हैं। वहीं बालकृष्ण आई फोन इस्तेमाल करते हैं।
-
रामदेव जहां भारतीय कंपनी महिंद्रा की स्कॉर्पियों से चलते हैं वहीं बालकृष्ण रेंज रोवर की सवारी करते हैं।
-
भारत में इस रेंज रोवर की शो रूम कीमत 2.17 करोड़ से 3.81 करोड़ रुपए के बीच है।
-
बाबा रामदेव जहां पतंजलि के ब्रांड फेस हैं वहीं बालकृष्ण कंपनी के सीईओ हैं।
-
पतंजलि आयुर्वेद में जहां बाबा रामदेव की कोई हिस्सेदारी नहीं है वहीं बालकृष्ण के पास कंपनी के 98.6 प्रतिशत के शेयर हैं।
-
बता दें कि आचार्य बालकृष्ण आर्युवेद प्रैक्टिशनर हैं और मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि बालकृष्ण के पिता हरिद्वार में किसी आश्रम में सिक्योरिटी गार्ड थे। कुछ साल काम करने के बाद वह वापस नेपाल चले गए हालांकि बालकृष्ण यहीं रह गए। बालकृष्ण का असली नाम नारायण प्रसाद सुबेदी है। बालकृष्ण की भारतीय नागरिकता को लेकर भी विवाद है। -
(Photos: Social Media)