-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं। मनाली में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' के उद्घाटन के अवसर पर भी पीएम मोदी अपने पहनावे से आकर्षण का केन्द्र रहे। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी 'पहाड़ी अवतार' में नजर आए और उनके पहनावे में 'हिमाचली टच' नजर आया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान क्रीम रंग का कुर्ता पहना, जिसके ऊपर उन्होंने इसी रंग का स्वेटर पहना हुआ था, जिस पर लाल और पीले रंग का डिजाइन बना हुआ था। (पीटीआई फोटो)
-
अपने चिर-परिचित अंदाज में पीएम मोदी ने सबसे ऊपर क्रीम रंग की ही जैकेट पहनी हुई थी। सबसे खास बात पीएम मोदी ने हिमाचली कुल्लू पट्टी टोपी भी पहनी हुई थी। जो कि आम तौर पर हिमाचल के लोगों द्वारा पहनी जाती है। (पीटीआई फोटो)
इस टोपी पर सफेद, ओरेंज और गहरे लाल रंग की हिमाचली एंब्रॉयडरी हो रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी के गले में गहरे लाल रंग का एक शॉल भी पड़ा हुआ था, जो उनकी इस पूरी लुक को और शानदार बना रहा था। (पीटीआई फोटो) -
PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) के मुताबिक, अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। (पीटीआई फोटो)
-
मोदी अटल सुरंग के जरिए लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में उसके उत्तरी पोर्टल तक पहुंचे। उन्होंने मनाली में दक्षिणी पोर्टल के लिए हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एवआरटीसी) की एक बस को हरी झंडी दी। अटल सुरंग का दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3,060 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जबकि उत्तरी पोर्टल 3,071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है। (पीटीआई फोटो)
-
पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। (पीटीआई फोटो)
-
पहले लाहौल स्पीति घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर सुरंग को बनाया गया है। (पीटीआई फोटो)
-
अधिकारियों ने बताया कि घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन वाली सुरंग में आठ मीटर चौड़ी सड़क है और इसकी ऊंचाई 5.525 मीटर है। उन्होंने बताया कि 3,300 करोड़ रुपए की कीमत से बनी सुरंग देश की रक्षा के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। (पीटीआई फोटो)
