-
Arun Jaitley Death Anniversary: बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली के निधन को आज एक साल हो गए। लंबी बीमारी के बाद साल 2019 में 24 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दम तोड़ दिया था। उनकी पहली बरसी पर उनके बेटे और बेटी ने उन्हें याद किया है। पिता को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि आपके जाने का दर्द आज भी ताजा है।
-
अरुण जेटली के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। बेटे का नाम रोहन जेटली है तो बेटी का नाम सोनाली डेटली। (Photo: PTI)
-
बोटो रोहन जेटली ने पिता के साथ की तीन पुरानी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रोहन ने लिखा- आज एक साल हो गया पापा आपको गए हुए। कई बार लगतै है कि अभी ये कल की ही बात है। दर्द अभी भी उसी तरह से ताजा है।

रोहन ने आगे लिखा- मैंने तय किया है कि आपके सिद्धांतों, मूल्यों और सोच को जिंदा रखूंगा। आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे। आपको बहुत ज्दा याद और प्यार करता हूं। -
बेटी सोनाली ने पिता के साथ की ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- आज मैंने एक साल बिना पापा के बिता दिया। क्या मैं उन्हें याद करती हूं- हां। क्या मैं उनकी मौजूदगी को मिस करती हूं- नहीं..मेरे लिए वह हमेशा मेरे साथ हैं। आइ लव यू डैड।
-
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने दिवंगत दोस्त को उनकी पहली बरसी पर याद किया। पीएम ने लिखा- पिछले साल, आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खोया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने पूरी कर्मठता से देश की सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, बौद्धिकता, कानूनी समझ और शानदार व्यक्तित्व बेहद प्रसिद्ध थे।
-
पीएम ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जो पिछले साल जेटली के निधन के बाद आयोजित प्रार्थना सभा का है।