-
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी (Paarth Chaterjee) और अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों ही ईडी (ED) के शिकंजे में हैं। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की खास हैं। उनके दो फ्लैट से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को अब तक करीब 50 करोड़ रुपये कैश और नकदी बरामद हुई है। आइए जानते हैं अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी कुछ बातें:
-
अर्पिता मुखर्जी का जन्म कोलकाता के उत्तरी उपनगर बेलघोरिया में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
-
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक अर्पिता कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग किया करती थीं। मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें बंगाली फिल्मों से छोटे-मोटो रोल ऑफर होने लगे।
-
अर्पिता ने साल 2008 में फिल्म “पार्टनर” से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। अगले ही साल 2009 में वह बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ “मामा भगने” नाम की फिल्म में नजर आईं।
-
बंगाली के अलावा अर्पिता ने कुछ उड़िया फिल्मों में भी काम किया। हालांकि उन्हें ज्यादातर साइड रोल ही मिले।
-
बतौर एक्टर अर्पिता का फिल्मी करियर 2008 से 2014 तक करीब 6 साल का रहा। वैसे अर्पिता लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।
-
बात अर्पिता के निजी जीवन की करें तो ईडी का पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई थी कि अर्पिता की शादी झाड़ग्राम के एक बिजनेसमैन से हुई थी।
-
शादी के कुछ महीनों बाद ही अर्पिता पति से अलग हो गईं और कोलकाता चली आईं। कोलकाता में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन कर ली।
-
अर्पिता मुखर्जी अकसर फॉरेन ट्रिप पर भी जाती हैं। अर्पिता के सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें उनके लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक मिलती है। (यह भी पढ़ें- ठुकरा दी थी सरकारी जॉब, पति से हुईं अलग, इन कंपनियों की मालकिन भी हैं अर्पिता मुखर्जी)
-
बताया जा रहा है कि अर्पिता पार्थ चटर्जी के संपर्क में साल 2010 के करीब आई थीं। उसके बाद से वह कई कार्यक्रमों में पार्थ के साथ नजर आईं। (All Photos: Arpita Mukherjee Instagram)
