हाल ही में बॉलीवुड में फरहान अख्तर और अधुना अख्तर का तलाक हुआ, जिन्होंने दोनों की रजामंदी से शादी के 16 साल बाद अलग होने का फैसला किया है और अब एक शौकिंग खबर आई है। एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा भी अपनी शादी के 17 साल बाद अलग हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले मलाइका ने बांद्रा स्थित अपने घर को छोड़ दिया है और अपने बच्चों के साथ खार के नजदीक एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गईं हैं। यह अपार्टमेंट मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा खान के बगल में ही है। ऐसे में क्या ये हसंता खेलता परिवार अलग हो जाएगा। -
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों सोनी इंटरटेनमेंट पर आए रहे 'पावर कपल' शो के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे थे।
लेकिन अब इस शो को अरबाज खान ही अकेले होस्ट करते नजर आ रहे हैं। -
जबकि पहले उनकी पत्नी मलाइका भी अरबाज के साथ शो को होस्ट करते हुए नजर आती थीं।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मलाइका किन्ही खास वजहों से शो से गायब हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो, अरबाज और मलाइका के बीच के कुछ पर्सनल प्रोब्लम हैं, जिसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा है। दोनों के अलग होने की असली वजह तो पता नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि सलमान की भाभी इन दिनों ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। -
बीते साल दिसंबर में हुए सलमान के बर्थडे बैश पर मलाइका वहां मौजूद तो थीं लेकिन भीड़ से उन्होनें खुद को दूर ही रखा। यकीन नहीं आता तो आप स्वयं इस फोटो में देख लीजिए।
अरबाज खान और मलोइका अरोड़ा खान ने साल 1998 में शादी की थी। 17 साल के वैवाहिक जीवन में इससे पहले कभी उनके बीच मतभेद की खबर नहीं आई।