-
देश भर में सोमवार को दिवाली मनाए जाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिर गया। दिल्ली से साथ ही यह स्थिति कई बड़े शहरों में रहीं (Express photo by Praveen Khanna)
-
यह राष्ट्रीय राजधानी के लिए सीजन का पहला दिन है, जब एक्यूआई मानक से नीचे गिरा। इस तस्वीर में मंगलवार को नई दिल्ली में यमुना नदी के तट पर प्रवासी पक्षियां नजर आ रहे हैं।(Express photo by Praveen Khanna)
-
मुंबई में एक्यूआई नीचे रहा। दिवाली की शाम को नवी मुंबई में पाम बीच रोड पर धुंध छाया हुआ। (Express photo by Amit Chakravarty)
-
इस बीच सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि पूरे मुंबई में वायु गुणवत्ता कल मध्यम श्रेणी में आ गई। (Express photo by Amit Chakravarty)
-
इस बीच सफर ने कल पूरे पुणे में वायु गुणवत्ता को संतोषजनक बताया। (Express photo by Arul Horizon)
-
दिवाली के बाद देर रात 2.50 बजे पुणे वनवाड़ी रोड पर धुंध छाई रही।(Express photo by Arul Horizon)
-
आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी धुंध छाया रहा। इस तस्वीर में हैदराबाद में एक फ्लाईओवर पर धुंध नजर आ रही है।(AP Photo)
-
अहमदाबाद में सोमवार को दिवाली समारोह के दौरान पटाखों से निकलने वाले घने धुएं से गुजरते समय अपनी नाक ढकती हुई एक महिला। (AP)