-
Anil Ambani Tina Munim: अनिल अंबानी ने एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी रचाई है। आज दोनों बेहद खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था कि जब टीना से शादी के लिए अनिल अंबानी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बात यहां तक बढ़ गई थी कि वह टीना के लिए अपना घर-परिवार तक छोड़ने को तैयार हो गए थे:
-
अनिल अंबानी टीना मुनीम से पहली बार एक शादी समारोह में मिले थे। दोबारा जब मिले तो वह टीना से प्यार करने लगे। प्यार हुआ तो अनिल अंबानी ने तय किया कि वह टीना से शादी करेंंगे।
-
अनिल अंबानी ने इस बाबत अपने परिवार में बात की। टीना से शादी की इच्छा सुन उनके पिता धीरू भाई काफी नाराज हो गए थे।
-
धीरू भाई ने अनिल अंबानी को साफ कह दिया था कि कोई एक्ट्रेस उनके घर की बहू नहीं बनेगी।

घर के दबाव में अनिल ने टीना से ब्रेकअप कर लिया। 
अनिल से ब्रेकअप के बाद टीना अमेरिका तली गईं। इधर अनिल अंबानी अनिल अंबानी के लिए अच्छे परिवारों से शादी के प्रपोजल आने लगे लेकिन वह सबको मना करते रहे। -
फिर कुछ साल बाद अनिल अंबानी की टीना से बात हुई और उन्होंने फिर से अपने पिता को मनाने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार उन्होंने ये तक कह दिया कि अगर टीना इस परिवार की बहू नहीं बन सकती हैं तो मैं ये घर छोड़ के चला जाता हूं।
-
कहा जाता है कि बेटे की इस धमकी के बाद पिता धीरूभाई के तेवर ढीले पड़े और वह अनिल और टीना की शादी के लिए तैयार हो गए। माना जाता है कि अनिल अंबानी को अपने पिता के मुंह से हां बुलवाने में ४ साल लग गए।
-
आखिरकार इन तमाम मुश्किलों को पार कर अनिल अंबानी और टीना मुनीम ने साल 1991 में शादी रचा ली।
-
शादी के बाद टीना ने कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया।
-
अनिल और टीना के दो बेटे हैं। (All Photos: Social Media)