-

कोविड-19 संकट के कारण 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी शुक्रवार (17 अप्रैल) को शादी के बंधन में बंध गए। निखिल कुमारस्वामी के शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि सारे नियम कानून आम लोगों के लिए ही बने हैं क्या? (Photos: ANI)
-
शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा समेत शादी में शामिल कई लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खयाल नहीं रखा गया है।
-
शादी की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठाते हुए लिख रहे हैं कि क्या आम आदमी बेवकूफ है जो घर में है। बाहर ATM जाता है डंडा खाता है और यहां ये सही नहीं हो रहा है।
-
कुछ यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि जब वीआईपी लोग ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाएंगे तो दूसरों को भी नियम तोड़ने का बल मिल जाता है। ऐसे तमाम यूजर्स ने लिखा कि जहां कोरोना के कारण देशभर में शादियां कैंसिल हो रही हैं वहां ये लोग मानने को तैयार नहीं है। कुछ यूजर्स लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए शादी में शामिल होने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
-
बता दें कि एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से हुई। (Photo: Nikhil Kumarswamy Facebook)
-
शादी के समारोह का आयोजन एचडी कुमारस्वामी के फार्महाउस पर किया गया था।
-
कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने बेटे की शादी पर मीडिया से कहा था कि फंक्शन में परिवार के 8-10 लोग ही शामिल रहेंगे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/delhi-migrants-living-under-flyover-near-yamuna-ghat-cm-arvind-kejriwal-shift-them-in-shelter-homes/1379442/ “>‘ना छत ना बिछौना ना खाना, जानवरों से भी बदतर हालात’, सरकारी दावों की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें