-
कैलिफोर्निया के जंगलों में भयानक आग भड़की हुई है। इस आग पर काबू पाने के लिए हजारों दमकलकर्मी अब भी जूझ रहे हैं। इस आग की वजह से हजारों लोगों को लॉस एंजिलिस और सैन डियागो इलाके से जाना पड़ा है। इस आग ‘थॉमस’ की वजह से करीब 1,43,000 एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। करीब छह तरफ से आग फैलने के कारण करीब 700 ढांचे इस जंगली की आग में बर्बाद हो गए। देखिए तस्वीरें। (Photos AP)
-
अमेरिकी जूडी हर्मन ने एएफपी को बताया, ‘‘मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा, मैं यहां 20 सालों से रह रही हूं।’’
-
अधिकारियों ने कहा कि इन लपटों की भयावहता के बावजूद अब तक सिर्फ एक शख्स की मौत की खबर है।
-
मालूम हो कि इसे अमेरिका के इतिहास की जगंल में लगी पांचवीं सबसे भयानक आग कहा जा रहा है।
-
इलाके में काले धुएं की मोटी परत छाई हुई है।
-
ऐसे हालात में घरों से बाहर निकले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।