-
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है और अब यह क्षेत्र में चर्चा का सबसे गर्म मुद्दा बन चुका है। एक सास अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई, वो भी अपनी बेटी की शादी से महज कुछ दिन पहले। इस पूरे मामले ने समाज और रिश्तों की बुनियाद पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। (Photo Source: India Rail Info)
-
कैसे शुरू हुई यह प्रेम कहानी?
मामला मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है, जहां जितेंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी मछरिया गांव निवासी राहुल से तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय की गई थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। (Photo Source: Social Media) -
इस बीच, राहुल और उसकी होने वाली सास सपना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कहा जा रहा है कि राहुल ने सपना को मोबाइल गिफ्ट किया था, और इसी के जरिये दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई। (Photo Source: Social Media)
-
6 अप्रैल को दोनों हुए फरार
शादी से ठीक दस दिन पहले, 6 अप्रैल को सपना अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से फरार हो गई। साथ में गहने और नकदी भी ले गई, जो बेटी की शादी के लिए इकट्ठा की गई थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पति जितेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई है। (Photo Source: Social Media) -
बेटी बोली – मां अब मर चुकी है
सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब बृहस्पतिवार को थाने में दोनों पक्षों का आमना-सामना हुआ। सपना का सात साल का बेटा मां से लिपटकर रोने लगा, लेकिन सपना ने अपने बेटे की आंखों के आंसुओं को अनदेखा कर दिया और राहुल का हाथ थामे रही। बेटी भी थाने नहीं पहुंची और कह दिया कि उसकी मां अब उसके लिए मर चुकी है। उसने साफ कहा कि वह अब अपनी मां से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। (Photo Source: Social Media) -
पति ने दी माफी की पेशकश, पर रखी शर्त
पति जितेंद्र ने सपना को माफ करने की बात कही, लेकिन इसके लिए शर्त रखी कि सपना को घर से ले जाए गए गहने और नकदी वापस करनी होगी। वह कहता है कि ये गहने और पैसा उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ी मेहनत से जुटाए थे। (Photo Source: ANI) -
राहुल का परिवार कर चुका है बेदखल
राहुल के पिता ने साफ-साफ कह दिया कि उनका बेटा अब उनके लिए मर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपना ने उनके बेटे पर वशीकरण किया है। उन्होंने दावा किया कि सपना ने अपने बेटे को ताबीज बांध दिए थे, जिससे उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। अब वे बेटे को संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं। (Photo Source: ANI) -
पुलिस कार्रवाई और काउंसिलिंग जारी
इस मामले में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दोनों पहले कासगंज और फिर उत्तराखंड के रुद्रपुर भाग गए थे, जहां से बुधवार को दोनों वापस लौटे। अब पुलिस द्वारा दोनों की काउंसलिंग करवाई जा रही है, क्योंकि दोनों बालिग हैं और कानूनन अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकते हैं। (Photo Source: ANI) -
समाज में बनी चर्चा का विषय
इस अनोखी लव स्टोरी ने समाज में हलचल मचा दी है। लोग रिश्तों के इस नए रूप को लेकर हैरान हैं। बेटी का होने वाला दूल्हा अब उसकी मां का प्रेमी बन चुका है, और बेटी ने अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं है, बल्कि यह उन सामाजिक और पारंपरिक मान्यताओं को भी चुनौती देता है जिन पर हमारी सभ्यता की नींव टिकी है। (Photo Source: Social Media)
(यह भी पढ़ें: वो पहली मुलाकात और हार बैठे दिल, कौन हैं प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति? कितना है दोनों के बीच उम्र का फासला)
