-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लोकसभा से इस्तीफे के बाद काली पड़ी आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव (Azamgarh By Election) हो रहे हैं। इस चुनाव से कांग्रेस (Congress) ने खुद को बाहर रखा है। मुकाबला सपा (SP), बीजेपी (BJP) और बीएसपी (BSP) के बीच है। सपा ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam SIngh Yadav) के भतीजे धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को टिकट दिया है।
-
बीजेपी ने अपने पुराने प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं बीएसपी के टिकट पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली अपना दम दिखा रहे हैं।
-
बात संपत्ति की करें तो गुड्डू जमाली के पास करीब 200 करोड़ की तो वहीं धर्मेंद्र यादव के पास 12 करोड़ और निरहुआ के पास लगभग 6 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है।
-
बात गाड़ियों की करें तो एक चीज चौंकाने वाली नजर आती है। तीनों में सबसे कम संपत्ति के मालिक निरहुआ के पास सबसे लग्जरी गाड़िया हैं।
-
निरहुआ ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके नाम पर एक रेंज रोवर, एक फॉर्च्यूनर और एक पल्सर बाइक है।
-
धर्मेंद्र यादव के पास गाड़ियों के नाम पर एक टोयोटा क्वालिस है। धर्मेंद्र के नाम पर एक ट्रैक्टर भी है। (यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र यादव से राजनीति में काफी जूनियर हैं डिंपल यादव, संपत्ति के मामले में देवर से 3 गुना अमीर हैं मुलायम सिंह की बहू)
-
लगभग 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक गुड्डू जमाली के नाम पर भी सिर्फ एक क्वालिस कार है जिसकी कीमत उन्होंने 40 हजार रुपये बताई है।
-
तस्वीरें – सशल मीडिया (यह भी पढ़ें- सिर्फ इंटर पास हैं BJP के निरहुआ, जानिए कितने एजुकेटेड हैं BSP के गुड्डू जमाली और SP के धर्मेंद्र यादव)
