-
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। गुजरात में अहमदाबाद के शाह-ए-आलम इलाके में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की। पुलिस वालों पर भीड़ जानवरों की तरह टूट पड़ी।
-
हिंसक प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिसवाले बचने की असफल कोशिश करते नजर आए।
-
उपद्रवियों के इस हमले में अहमदाबाद के डीसीपी, एसीपी, कई इंसपेक्टरों समेत 19 पुलिसवाले जख्मी हुए।
-
एक पुलिस वाले को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने दबोच कर बेरहमी से पीटा।
-
अहमदाबाद के एसीपी राजपाल सिंह भी इन उपद्रवियों के हमले में चोटिल हो गए।
-
इन प्रदर्शनकारियों में कुछ लोग ऐसे भी थे जो पुलिसवालों को भीड़ के हमले से बचाते दिखे।
-
हिंसा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें करीब 7 लोग पुलिसवालों के बचाव में दिख रहे हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ये बचाने वाले सातों भी प्रदर्शन कर रहे लोगों में से ही थे।
-
बचाने वाले इन लोगों में से कुछ ने हाथों में तिरंगा लेकर भीड़ को रोकने की कोशिश की तो वहीं कुछ ने प्लास्टिक की कैरट उठाकर पुलिसवालों की तरफ आ रहे ईंट पत्थरों को रोकने की कोशिश की। सोशल मीडिया में पुलिस पर हमले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इन बचाने वाले प्रदर्शनकारियों को 'सात हिंदुस्तानी' कह कर इनकी तारीफ कर रहे हैं।