इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का नाम बॉलीवुड की बोल्ड और खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।इन तस्वीरों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। एक बार शायद आप यकीन ना कर पाएं कि क्या बाकई वही ज़रीन हैं जो आज इतनी हॉट और सेक्सी हैं। (Photo-Instagram) जरीन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह काफी पुरानी हैं, जिनमें वह बेहद मोटी दिख रही हैं। (Photo-Instagram) -
इनमें से पहली तस्वीर उनकी 9वीं क्लास की है जबकि दूसरी उस वक्त की है जब उन्होंने 12वीं की परीक्षा दी थी। (Photo-Instagram)
-
इन फोटोज के जरिए जरीन ने बॉडी शेमिंग पर बात की। उन्होंने लिखा, "इन पुरानी फोटोज को देखकर मैं परेशान नहीं होती न ही दूसरों के कमेंट मुझे परेशान करते हैं, क्योंकि यह मेरी लाइफ और मेरी बॉडी है। इसलिए मैं तय करूंगी कि मुझे इसके साथ क्या करना है। (Photo-Instagram)
एक बार वजन कम करने के बारे में सोचा और कम करना शुरू किया। यह सब आसान नहीं था लेकिन जब मैं शीशे में खुद के अंदर होते हुए बदलाव को देखती थी तो और मेहनत करने की सीख मिलती थी। (Photo-Instagram) जरीन ने लिखा कि जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तब तक मैंने अपना वजन पूरी तरह कम कर लिया था। (Photo-Instagram) -
लेकिन पहली फिल्म के लिए मुझे मेरे रोल के मुताबिक वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था लेकिन बदकिस्मती से मुझे मेरे वजन के लिए कई बार आलोचना सहनी पड़ी। (Photo-Instagram)
जरीन ने यह भी कहा कि मैं उम्रभर यह जारी रखूंगी क्योंकि फिटनेस अब मेरी जिंदगी है। (Photo-Instagram) गौर हो कि जरीन हाल ही में फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में नजर आईं थीं जिसमें वह काफी बोल्ड अवतार में दिखी थीं। (Photo-Instagram) जरीन बॉलीवुड में आज की तारीख में खुद को हमेशा फिट दिखनेवाली अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है। (Photo-Instagram) -
Red Look में जरीन खाऩ (Photo-Intasgram)