-

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी से निपटने के लिए जहां दुनिया भर में लोग एकजुट नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस खतरनाक संक्रमण के माहौल में भी अपनी नफरत का प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे अराजक तत्व लोगों पर नस्लभेदी टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अधेड़ उम्र का एक शख्स नॉर्थ ईस्ट की एक लड़की को कोरोना बताते हुए उस पर थूक देता है।
-
ये शर्मनाक मामला देश की राजधानी दिल्ली के विजय नगर इलाके की है।
-
लड़की मणिपुर की रहने वाली है। वह कुछ सामान लेने बाजार की तरफ गई थी तभी ये घटना घटी।
-
इस पूरे मामले को प्रकाश में अखुचा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लाया। इस शख्स का ट्वीट वायरल होने लगा।
-
तमाम सेलेब से लेकर आम लोगों तक ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट को रिट्वीट करना जारी रखा।
-
मामला दिल्ली पुलिस तक भी पहुंचा। पुलिस ने आरोपी शख्स पर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।