प्रत्येक टीचर की यह कोशिश होती है कि उसके द्वारा पढ़ाई गई चीज स्टूडेंट्स को अच्छी तरह से समझ में आ जाए। टीचर्स का मानना रहा है कि अगर स्टूडेंट्स को किसी टॉपिक की जानकारी प्रैटिकल के जरिए दी जाए तो उन्हें वह आसानी से समझ में आ जाती है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि बच्चों को मगरमच्छ के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल ग्राउन्ड में ही उसे ला दिया जाए। जी हां, ऐसा ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में हुआ है। उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल के टीचर्स करीब चार मीटर लंबे मगरमच्छ को स्कूल ग्राउन्ड में लेकर आए। इसके बाद तो बच्चों का वहां पर जमावड़ा लग गया। बच्चों का रिएक्शन देखने लायक था। (Source: Twitter) -
इस बड़े से मगरमच्छ को देखकर कुछ बच्चे रोमांचित तो हुए, लेकिन कई डरे हुए भी नजर आए। (Source: Daniel Fitzgerald Twitter Account)
-
बताया जा रहा है कि मगरमच्छ पाए जाने वाले वाटरवेज में तैरने के खतरे के बारे में जानकारी देने के लिए इस मगरमच्छ को प्राइमरी स्कूल में लाया गया था। (Source: Daniel Fitzgerald Twitter Account)
-
3.92 मीटर लंबे इस मगरमच्छ को ट्रेलर गाड़ी के द्वारा बच्चों के स्कूल में लाया गया। (Source: Daniel Fitzgerald Twitter Account)
-
स्कूल टीचर्स की इस अजीबोगरीब गतिविधि का कई लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया है। (Source: Daniel Fitzgerald Twitter Account)
-
एक शख्स ने लिखा, "हम इस मगरमच्छ को आपके पास यह बताने के लिए लाए हैं कि इससे दूर रहिए।" (Source: Daniel Fitzgerald Twitter Account)
-
वहीं, एक दूसरे शख्स ने इस पर 'नॉर्मल कन्ट्री' लिखकर ऑस्ट्रेलिया पर तंज कसा है। (Source: Daniel Fitzgerald Twitter Account)