-
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में शनिवार को आत्मघाती हमले में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 158 अन्य घायल हो गए। हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक एंबुलेंस को धमाका करके उड़ा दिया। यह अफगानिस्तान में हाल के वर्षों में हुए सबसे बड़े विस्फोटों में से एक है। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। यह एक सप्ताह में तालिबान की ओर से काबुल में किया गया दूसरा हमला है। विस्फोट के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और डरे-सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे। अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल पहुंचे। यह अस्पताल विस्फोट स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर है। अस्पताल में चिकित्साकर्मियों को फर्श पर पड़े घायल पुरुषों, महिलाओं व बच्चों के इलाज में काफी मुश्किल हो रही थी। आगे की स्लाइड्स में देखिए इस हमले से जुड़ कुछ और तस्वीरें… (सभी पिक्चर्स सोर्स- एपी)
-
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी ताकत से कम से कम दो किलोमीटर के दायरे में स्थित इमारतों की खिड़कियां हिल गईं ।
-
एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट ऐसी जगह हुआ जहां यूरोपीय संघ समेत कई बड़े संस्थानों के कार्यालय हैं। काबुल में यूरोपीय संघ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ‘सुरक्षित स्थान’ पर हैं और उनमें से कोई हताहत नहीं हुआ है।
-
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया,‘आत्मघाती हमलावर ने जांच चौकी से गुजरने के लिए एक एंबुलेंस का इस्तेमाल किया। उसने एंबुलेंस में एक मरीज को जमूरियत अस्पताल ले जाने की बात कहकर पहली जांच चौकी पार की और दूसरी जांच चौकी पर उसे पहचान लिया गया और उसने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को विस्फोट करके उड़ा दिया।’
-
रेड क्रास की इंटरनेशनल कमेटी ने बम विस्फोट में एंबुलेंस का इस्तेमाल करने की निंदा की और ट्विटर पर कहा कि यह ‘अस्वीकार्य और अनुचित है।
-
अस्पताल में घायलों को देखते डॉक्टर।
-
इस विस्फोट से एक सप्ताह पहले आतंकवादियों ने काबुल स्थित इंटरकांटिनेंटल होटल पर हमला किया था और कम से कम 25 व्यक्तियों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में अधिकतर विदेशी नागरिक थे।