-
डोकलाम इलाके में सड़क बनाने को लेकर भारत और चीन में तनाव पैदा हो गया है। चीन इस इलाके में सड़क बना रहा था, जिसका भारत ने विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा कई बार चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ की खबरें भी आती रहती हैं। ऐसे में हम आपको साल 1962 के भारत-चीन युद्ध की कुछ दुर्लभ तस्वीरें दिखा रहे हैं। ये तस्वीरें इंडियन एक्सप्रेस के फोटोग्राफर ने युद्ध के दौरान अपने कैमरे में कैद की थीं।
-
साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान पहाड़ी इलाके में एक ट्रक को रस्सी से खींचकर ले जाते भारतीय सैनिक। (Photo Source: Express archive)
-
लद्दाख के पनगॉन्ग लेक इलाके में एक चौकी के कमांडर नायक रबी लाल जनरल कौल से हाथ मिलात हुए। (Photo Source: Express archive)
-
लद्दाख में पनगॉन्ग के नजदीक सीमावर्ती इलाके में गश्त करते जवान। (Photo Source: Express archive)
-
सेला पास की एक तस्वीर जो की अब चीन सीमा के भीतर आता है। (Photo Source: Express archive)
-
1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान नेफा में वलॉन्ग सेक्टर में गश्त करते सिख सैनिक। (Photo Source: Express archive)
-
नेफा में वलॉन्ग सेक्टर के तंग और संकड़े रास्ते से सामान ले जाते सैनिक। (Photo Source: Express archive)
