-

रूस की 19 साल की लड़की ने इन दिनों इंटरनेट और सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इस लड़की का नाम है जूलिया विंस और यह 'मसल बार्बी' के नाम से मशहूर है। जूलिया का चेहरा 'गुडि़या' की तरह दिखता है लेकिन उन्होंने पहलवान की तरह बॉडी बना रखी है। (All Photos Instagram)
-
जूलिया पावरलिफ्टर है और 181 किलो तक वजन उठा सकती हैं।
-
जूलिया 15 साल की थी तब उनमें बॉडी बिल्डिंग का चस्का लगा। इसके बाद से वह अपने ट्रेनर के साथ रोजाना 3-5 घंटे ट्रेनिंग करने लगी। सप्ताह में जूलिया चार बार जिम जाती है।
-
जूलिया वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है। वहीं उनके नाम पावर लिफ्टिंग में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं।
-
जूलिया की बाइसेप्स 15 इंच और सीना 39 इंच है। अपनी बॉडी के चलते उन्हें इंटरनेट पर काफी सराहना मिल रही है।
-
इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 1.7 लाख फॉलोअर हैं। वह कहती हैं 'मसल बार्बी' बुलाए जाने से वह खुश हैं।
-
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनको जो निकनेम दिया जा रहा है वह अच्छा है। उन्हें यह तुलना पसंद आ रही है।
-
-
-
-
-