-
एक्ट्रेस करीना कपूर बॉलीवुड डीवा हैं। फैंस उनकी एक्टिंग से लेकर फैशन सेंस तक के कायल हैं। करीना भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करती हैं और अकसर उन्हें अपने स्टायलिश लुक से सरप्राइज करती रहती हैं। हाल ही में जी टीवी के डांस रियालिटी शो डांस इंडिया डांस 7 के ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर ने जिस अंदाज में शिरकत की वह उनके फैंस का दिल जीत रहा है। बता दें कि करीना कपूर डांस इंडिया डांस 7 में जज की भूमिका में थीं। ग्रैड फिनाले में जितनी सुर्खियां करीना के ग्लैमरस लुक ने बटोरीं उससे कहीं ज्यादा एक्ट्रेस के स्नेक स्टाइल के नेकपीस ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आपको बता दें कि जितने का ये नेकपीस बताया जा रहा है उतने में आलीशान लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। (All Pics: @realkareenakapoor/instagram)
-
करीना पिंक कलर के स्टायलिश गाउन में बेहद स्टायलिश और ग्लैमरस लग रही हैं।
-
गाउन के साथ करीना कपूर ने न्यूड मेकअप किया है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
-
करीना कपूर खान ने हेयरस्टाइल को काफी सिंपल रखा है। उनकी पर्सनालिटी पर सेंटर पार्टीशन काफी फब रहा है।
-
एक्सेसरीज की बात करें तो गहनों के नाम पर करीना के गले में स्नेक स्टाइल का चोकर पहना हुआ है।
-
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्नेक स्टाइल नेकपीस की कीमत 38 लाख है।
-
38 लाख रुपए में कोई भी शख्स ऑडी से लेकर बीएमडब्लू तक जैसी आलीशान कार खरीद सकता है।
-
बता दें कि पिछले लगभग 2 महीनों से करीना कपूर डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आ रही थीं।
-
फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम में नजर आएंगी।
-
करीना अक्षय कुमार के साथ भी लंबे अर्से बाद फिल्म कर रही हैं। फिल्म का नाम गुडलक है। इसकी शूटिंग अगले साल के शुरुआत में स्टार्ट होगी।