-

योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में उनके वैसे तो बहुत से चहेते हैं, लेकिन कालू और गुल्लू उनके सबसे प्रिय हैं। एक महंत और पीठाधीश्वर होने के नाते योगी अपना समय प्रकृति और जानवरों के बीच गुजारना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन सीएम बनने के बाद उनके पास यह मौका कम मिल पाता है। लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता है वह पशुओं के साथ समय गुजारते हैं। सीएम योगी का पशुप्रेम जानने के लिए उनकी ये तस्वीरें ही काफी हैं।
-
सीएम योगी का सबसे प्रिय कालू लैबराडॉग है। वहीं गुल्लू छोटा लैबराडॉग पप्पी है। गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में ये दोनों ही रहते हैं। इसे भी पढ़ें-मुस्लिम महिला के सवाल पर जब योगी आदित्यनाथ ने पलटकर था पूछा- विवेकानंद के रास्ते पर चलते हैं तो बुरा क्यों मानते हैं?
-
योगी के मंदिर प्रांगण में आते ही दोनों उनसे मिलने के लिए बेचैन हो जाते हैं और जब तक योगी मंदिर में रहते है वह उनके साथ ही रहते हैं।
-
योगी का कालू कुत्ता उन्हें देखते ही उनसे पहले हाथ मिलता है और उनसे लाड़ प्यार करने लगता है। इसे भी पढ़ें- यूपी में 18 घंटे बिजली के तार पर कपड़े सूखते हैं, जब योगी ने अखिलेश पर कसा था तंज
-
योगी का सबसे प्यारा छोटा पप्पी गुल्लू भी उनका भक्त है। इसे भी पढ़ें- ‘डबल-डेकर बस की जगह भेजा था स्कूटर’, योगी आदित्यनाथ ने सहयोग के नाम पर प्रियंका गांधी के धोखे की जब खोली थी पोल
-
योगी के गाय प्रेम से तो सभी परिचित हैं। गौसेवा में वह परम सुख का आनंद महसूस करते हैं। इसे भी पढ़ें- ताजमहल का नाम भी राममहल कर देंगे-योगी आदित्यनाथ
-
योगी की गोद में बैठा ये बंदर गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में उनके आते ही उनके दर्शन को आता है।
-
योगी टागर के शवकों से भी लगाव रखते हैं और ये तस्वीर उसका प्रमाण है।
-
Photos: Social Media