-
सिमरन खन्ना और उनके पतिभरत दुदानी के तलाक के करीब डेढ़ साल हो गए हैं। वेबसाइट ‘स्पॉटब्वॉय’ से बातचीत में सिमरन ने अपने तलाक पर खुलकर बात की थी।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है में सिमरन खन्ना ने गायू का किरदार निभाया था। साल 2020 में वह अपने पति भरत से अलग हो गई थीं।
-
ये रिश्त… सीरियल से सिमरन को पहचान मिली थी और सिमरन ने देबलीना चटर्जी को रिप्लेस कर आई थीं।
-
सिमरन ने तलाक पर कहा था कि उनके और भरत के रास्ते भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों में अपने रिश्ते को लेकर कोई कड़वाहट नहीं है।
-
सिमरन का कहना था कि उनके बेटे विनीत की कस्टडी भरत के पास है और वह बेटे से मिलने कभी भी चली जाती हैं।
-
सिमरन का कहना था कि भरत और उनके बीच कोई मनमुटाव या द्वेश नहीं है, इसलिए बेटे को वह भरत के पास ही छोड़ दीं।
-
सिमरन ‘परमावतार श्री कृष्णा’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’ और ‘उड़ान: सपनों की’ में अहम् किरदार में नजर आ चुकी हैं।
-
बता दें कि सिमरन की बहन चाहत खन्ना ने फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की थी लेकिन साल 2018 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।
-
Photos Social Media
