-
टीवी शो में आने वाले बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जो ऑनस्क्रीन तो भाई-बहन बने थे, लेकिन असल जिंदगी में ये पति-पत्नी या लवर रहे हैं। तो चलिए जानें कि किस स्टार कपल ने किस शो में भाई-बहन का किरदार निभाया था।
-
चारु आसोपा और नीरज मालवीय मेरे अँगने में”सीरियल में भाई बहन के किरदार में दिखाई दिए थे हालांकि,असल जिंदगी में इन दोनों ने सगाई कर ली थी फिर इनका रिश्ता टूट गया और ये दोनों अलग हो गए।
-
शिविन नारंग और दिगांगना सूर्यवंशी वीर की अरदास-वीरा’ में भाई बहन बने थे लेकिन दोनों ने असल में काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि, बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था।
-
अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने साल 2016 में शादी रचाई थी, जबकि दोनों कभी टीवी सीरियल शपथ में भाई बहन का किरदार निभा चुके हैं।
-
यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह शो में भाई बहन बने थे, लेकिन असल जिंदगी में दोनेां एक दूसरे डेट कर रहे थे। हालांकि अब ये अलग हो चुके हैं।
-
‘तू सूरज मै सांझ पिया जी’ सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाने वाले मयंक शर्मा और रिया शर्मा रियल लाइफ में एक दूसरे के प्यार में थे।शूटिंग के दौरान ही इन दोनों में प्यार की शुरुआत हुई थी।
-
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ‘ये हैं मोहब्बतें’ में भाई-बहन बने थ्ज्ञे जबकि असल में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
-
किरण करमारकर और रिंकू धवन असल जिंदगी में पति पत्नी थे लेकिन कहानी घर घर की टीवी सीरियल में भाई बहन का किरदार निभा चुके हैं।