-
हर्षद चोपड़ा और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सृति झा के प्यार का आंत तीसरे की एंट्री से हुआ था। ये तीसरा कोई और नहीं, बल्कि हर्षद चोपड़ा के दोस्त थे।
-
हर्षद चोपड़ा और सृति झा की मुलाकात सीरियल सौभाग्यवती भव के सेट पर हुई थी। एक ही सीरियल में काम करते-करते हर्षद और सृति कब एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे।
-
हर्षद और सृति एक साल से ज्यादा समय तक साथ रहे थे, लेकिन इस लव स्टोरी में तीसरे व्यक्ति यानी कुणाल करन कपूर की हो गई थी।
-
हर्षद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सृति उन को डेट कर रही थी, तभी कुणाल करण कपूर के साथ भी उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी थी।
-
हर्षद ने जब सृति का आकर्षण अपने ही दोस्त कुणाल की तरफ देखा तो वह खुद उनसे दूर होने लगे थे।
-
कुणाल करण कपूर हर्षद के करीबी दोस्तों में से एक थे।
-
हालांकि, कुणाल और सृति का भी अब ब्रेकअप हो चुका है। Photos: Social Media