-
बॉलीवुड ही नहीं, टीवी इंडस्ट्रीज में भी अच्छी हाइट, कम वेट, स्लिम ट्रीम फिगर और खूबसूरती को तवज्जो दी जाती है, लेकिन यहां आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने प्लस साइज फिगर के बाद भी इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमाए रखा है और बतौर ये एक्ट्रेस शोज में नजर आती रहती हैं।
-
फेमस टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अनन्या यानी अक्षया नाईक ने अपने ओवरवेट को अपनी एक्टिंग और टैलेंट से महत्वहीन बना दिया था।
-
‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘बहू हमारी रजनी कांत’ फेम वाहबिज दोराबाजी भी कभी अपने बढ़े वेट के कारण ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन अपने टैलेंट और वेट लॉस के जरिये उन्होंने खुद को इंडस्ट्री की डिमांडिंग एक्ट्रेस में शुमार रखा है।
-
टीवी सीरियल ‘अमिता का अमित’ से डेब्यू करने वाली चांदनी भगवनानी भी कभी अपने वेट के चलते ट्रोल होती थीं, लेकिन उन्होंने अपने ट्रांसफाॅर्मेशन से सबको चौका दिया था।
-
रिताशा राठौर छोटे पर्दे की ‘बढ़ो बहू’ हैं में नजर आ चुकी हैं। कभी उनके वेट का भी मजाक बनता था, लेकिन अपने टैलेंट से उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी थी। रिताशा बिकनी से लेर शॉर्ट्स तक पहनकर अपने कॉफिडेंस को शो कर चुकी हैं।
-
डेलनाज ईरानी ”शाइना एनसी (Shaina NC) के लिए रैंप वॉक पर चलने से लेकर कई फैशन ब्रांड के लिए मॉडलिंग तक की है। यही नहीं, वह कई टीवी शोज में मेनलीड एकट्रेस के तौर पर भी अपना जादू चला चुकी हैं।
-
भारती सिंह भले ही कॉमेडियन की तरह डेब्यू की, लेकिन दूसरे ही नहीं, वह खुद भी कभी अपने वेट का मजाक बनाती थीं, लेकिन अब भारती ने पहले अपने टैलेंट और अब अपना वेट लूज़ कर सबको चौंका दिया है।
-
अंजली आनंद शो ‘ढाई किलो प्रेम’ से जब टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू की तो उनके प्लस साइज का खूब मजाक बना था लेकिन अंजलि ने अपने टैलेंट के बल पर न केवल टीवी शोज में मेन लीड रोल किए, बल्कि उनका ट्रांसफार्मेशन देख अब सभी हैरान रह गए हैं।