-
‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ और ‘बेपनाह’ के साथ ही ‘कसौटी जिंदगी के’ जैसे शोज में अपने तेवर दिखा चुकी उर्फी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह अपने बल पर बनाई है।
-
उर्फी जावेद यूपी के लखनऊ की रहने वाली हैं। साल 2016 में उर्फी में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ शो में अवनी पंत के किरदार किया था और उसके बाद से वह कई शो में नजर आ चुकी हैं।
-
बता दें कि उर्फी जब 17 साल की थीं और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थीं, तभी उनके पिता उनकी मां से अलग हो गए थे।
-
उर्फी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां बहुत ही धार्मिक रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बच्चों पर धर्म नहीं थोपा।
-
उर्फी का कहना था कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें स्वतंत्र सोच रखने पर बल दिया और यही कारण है कि वह जो कुछ हैं अपनी मर्जी से हैं।
-
उर्फी का कहना था कि छोटी उम्र में ही उन्हें जिम्मेदारी का अहसास हो गया था और वह लखनऊ से सीधे मुंबई ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने आ गई थीं।
-
उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत में कई बड़े ब्रैंड्स और डिजाइनर्स के लिए बतौर मॉडल रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं। Photos: Social Media
