-
मुंबई के आलीशान स्काईस्क्रैपर अंटीलिया को भला कौन नहीं जानता। यह शानदार इमारत सिर्फ अपनी बनावट और भव्यता के लिए ही नहीं, बल्कि यहां रहने वाली भारत की सबसे अमीर फैमिली – अंबानी परिवार – के कारण भी चर्चा में रहती है। (Photo Source: Express Archive)
-
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 400,000 स्क्वायर फीट में फैली और 570 फीट ऊंची इस इमारत में अंबानी परिवार ने रहने के लिए खास तौर पर 27वीं मंजिल ही क्यों चुनी? इस सवाल का जवाब नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में दिया। (Photo Source: Express Archive)
-
“ऊपर का सुकून, नीचे की भीड़-भाड़ से दूर”
Times Now से बातचीत में नीता अंबानी ने बताया कि उन्होंने 27वीं मंजिल को रहने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वहां सूरज की रोशनी, ताजी हवा और मुंबई की भाग-दौड़ से दूर एक शांत माहौल मिलता है। (Photo Source: Express Archive) -
उन्होंने कहा, “यह सब प्राकृतिक रोशनी, शुद्ध हवा और मुंबई की भीड़-भाड़ से ऊपर शांति पाने के बारे में है।” उन्होंने आगे कहा कि “ऊंचाई पर रहने से ठंडी हवा, अरब सागर का खूबसूरत नजारा और एक खास सुकून मिलता है जो जमीन के करीब मुमकिन नहीं है।” (Photo Source: Abu Jani Sandeep Khosla)
-
सिर्फ करीबी लोग ही आते हैं इस ‘27वीं मंजिल वाले बबल’ में
नीता अंबानी ने यह भी बताया कि इस खास फ्लोर पर सिर्फ कुछ करीबी लोगों को ही आने की अनुमति है। उन्होंने इस मंजिल को एक ‘कोकून बबल’ की तरह बताया जहां परिवार एक साथ शांतिपूर्वक समय बिताता है। (Photo Source: Express Archive) -
क्या ऊंचाई पर रहना सेहत के लिए ठीक है?
अंटीलिया जैसी ऊंची इमारत में रहने का स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है? इस सवाल पर हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय भी जाननी जरूरी है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, डॉ. मनोज पवार, कंसल्टेंट – पल्मोनोलॉजी, मणिपाल हॉस्पिटल, पुणे, का कहना है कि “30वीं मंजिल से ऊपर की ऊंचाई पर ऑक्सीजन और हवा की गुणवत्ता में फर्क आ सकता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, तेज हार्टबीट और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, खासकर रात में।” (Photo Source: Express Archive) -
वहीं, डॉ. सुलेमान लाधानी, चेस्ट फिजिशियन और पल्मोनोलॉजिस्ट, वॉकहार्ट हॉस्पिटल, मुंबई का कहना है कि “8,000 फीट से ऊपर की ऊंचाई पर रहना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। हालांकि, आधुनिक हाई-राइज बिल्डिंग्स में वेंटिलेशन सिस्टम इतने एडवांस होते हैं कि ऑक्सीजन और एयर क्वालिटी को संतुलित बनाए रखते हैं।” (Photo Source: Swadesh/Instagram)
(यह भी पढ़ें: इन 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखी पहलगाम की हसीन वादियां, रहा है बॉलीवुड का फेवरेट शूटिंग लोकेशन)