-
स्किन संबंधी कई दिक्कतों में से एक है चेहरे पर गड्ढे यानी ओपन पोर्स। ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। लेकिन चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों होते हैं? ओपन पोर्स से कैसे बचा जा सकता है?
-
बता दें, हमारी स्किन पर छोटे-छोटे रोम छिद्र होते हैं, ये पोर्स त्वचा के नैचुरल ऑयल और पसीने को बाहर निकालते हैं। इन रोमछिद्रों से हमारी स्किन सांस लेती है। हर रोम छिद्र में एक बाल कूप होता है।
-
वहीं हर एक छिद्र में तेल ग्रंथियां भी होती है, जो सीबम का उत्पादन करती हैं। जब ये पोर्स बड़े हो जाते हैं, तो इसे ओपन पोर्स कहा जाता है। इससे स्किन डल और ड्राई हो जाती है और त्वचा की खूबसूरती भी कम हो जाती है।
-
चेहरे पर ओपन पोर्स का कारण सीबम का अत्यधिक उत्पादन, ऑयली स्किन, एक्ने, मुंहासे, पिंपल्स, स्किन पर गंदगी या मृत कोशिकाओं का जमा होना, बार-बार चेहरा धोना, उम्र बढ़ना और लंबे समय तक धूप में रहना हो सकता है।
-
इसके अलावा अगर यह समस्या आपके माता-पिता को भी है तो यह जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है। हालांकि, अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो ऑयली प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें।
-
इसके साथ ही सोने से पहले मेकअप रिमूव जरूर करें। अपने चेहरे को दिन में 2 बार केमिकल फ्री फेस वॉश से जरूर धोएं। ओपन पोर्स से अपनी त्वचा को बचाने के लिए हफ्ते में एक दिन होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। चलिए जानते हैं ओपन पोर्स को कम करने के घरेलू उपाय और होममेड फेस मास्क बनाने के तरीके।
-
बर्फ से सिकाई
बर्फ का उपयोग त्वचा पर करने से पोर्स सिकुड़ जाते हैं। दिन में दो बार बर्फ से चेहरा मसाज करें। यह त्वचा को टाइट करने और पोर्स को छोटा दिखाने में मदद करता है। -
नींबू और शहद
नींबू में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो त्वचा के पोर्स को टाइट करते हैं। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। -
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक क्ले है जो त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखने और पोर्स को छोटा करने में मदद करती है। इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर मास्क बनाएं और हफ्ते में 1-2 बार उपयोग करें। -
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर एक नैचुरल टोनर की तरह काम करता है। इसे पानी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है और पोर्स को टाइट करता है। -
बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी का फेस पैक भी पोर्स को कम करने में मददगार हो सकता है। बेसन, हल्दी और दही का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। -
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में त्वचा को टाइट करने वाले गुण होते हैं। एलोवेरा जेल को सीधे पोर्स पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और पोर्स को छोटा दिखाता है।
(Photos Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: झड़ रहे हैं बाल तो दही में मिलाकर लगाएं ये चीजें, टूटना हो जाएगा कम और डैंड्रफ की समस्या भी हो जाएगी दूर)