-

हल्दी भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा होने के साथ-साथ आयुर्वेद में प्राचीन समय से एक शक्तिशाली औषधि मानी गई है। इसमें मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) कंपाउंड शरीर और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यही कारण है कि आज भी इसे फेस पैक, उबटन और स्किन ट्रीटमेंट्स में बड़े प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि शरीर या चेहरे पर हल्दी लगाने से क्या होता है, तो आइए जानें इसके बड़े-बड़े फायदे। (Photo Source: Pexels)
-
रंग निखारने में मदद
हल्दी त्वचा के नैचुरल टोन को बेहतर बनाने में मदद करती है। यह टैनिंग को हल्का करती है, दाग-धब्बों को कम करती है, स्किन टोन को इवन बनाती है। नियमित उपयोग से चेहरा अधिक साफ, चमकदार और समान दिखने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
स्किन ग्लो बढ़ाती है
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा की गहराई तक जाकर डलनेस को हटाता है। चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है, थकी हुई स्किन भी फ्रेश दिखती है, त्वचा की चमक लंबे समय तक बनी रहती है, इसलिए इसे दुल्हन उबटन में भी खास जगह दी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
एंटीसेप्टिक गुण
हल्दी अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जानी जाती है। इसे लगाने से स्किन इंफेक्शन में राहत मिलती है, छोटे कट, जलन या घाव जल्दी भरते हैं, पिंपल्स की सूजन और इंफेक्शन कम होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
सूजन और लालपन कम करें
इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण त्वचा की जलन और सूजन को जल्दी शांत करते हैं। खुजली, रैशेज, लालपन, स्किन इरिटेशन, इन सभी में हल्दी काफी राहत देती है। सेंसेटिव या रिएक्टिव स्किन वालों के लिए यह प्राकृतिक उपाय बहुत फायदेमंद है। (Photo Source: Pexels) -
डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन कम करें
हल्दी त्वचा में मेलानिन के अत्यधिक निर्माण को नियंत्रित करती है, जिससे डार्क पैच हल्के होते हैं, पुराने एक्ने मार्क्स धीरे-धीरे कम होते हैं, पिगमेंटेशन में सुधार आता है। अगर इसे नियमित रूप से लगाया जाए तो चेहरे पर एक क्लियर और ब्राइट लुक दिखने लगता है। (Photo Source: Pexels) -
एंटी-एजिंग गुण
हल्दी एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन स्रोत है। यह फ्री रेडिकल्स को कम करके फाइन लाइन्स, झुर्रियां, एजिंग साइन, इन सभी की स्पीड धीमी कर देती है। स्किन लंबे समय तक यंग और टाइट दिखती है। (Photo Source: Pexels) -
ऑयल कंट्रोल में मददगार
अगर आपकी त्वचा बहुत ऑयली है, तो हल्दी आपके लिए बेस्ट है। यह ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करती है, चेहरा कम चिपचिपा महसूस होता है, पोर्स क्लॉग नहीं होते, और पिंपल्स का खतरा कम होता है। (Photo Source: Pexels) -
हल्दी कैसे लगाएं? (सिंपल होम रेमेडी)
आप हल्दी का इस्तेमाल इन तरीकों से कर सकते हैं: बेसन + दूध + हल्दी (ग्लो के लिए), दही + हल्दी (पिगमेंटेशन के लिए), गुलाबजल + हल्दी (ऑयली स्किन के लिए), चंदन + हल्दी (दुल्हन ग्लो पैक)
(Photo Source: Pexels) -
सावधानी
हल्दी हमेशा थोड़ी ही मात्रा में प्रयोग करें ताकि त्वचा पर पीला दाग न पड़े। बहुत सेंसिटिव या एलर्जी-प्रोन स्किन वालों को हल्दी इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से मिलेगी राहत, जानिए घर पर कैसे बनाएं नेचुरल विंटर बॉडी लोशन)