-

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे और कभी उनके नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती थीं। राजेश खन्ना जैसा स्टारडम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नहीं पा सके। न ही बिग बी आज तक एक साथ करीब 15 हिट फिल्मों का काका का रिकार्ड तोड़ सके हैं। राजेश खन्ना के स्टारडम को इससे ही समझा जा सकता है कि उनके बंगले आशीर्वाद के पास रोजाना ही उनके चाहने वालों की भीड़ लगती थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक खास कारण से राजेश खन्ना के बांद्रा स्थित बंगले के पास पुलिस चौकी भी बनवाई गई थी। तो चलिए जानें कि आखिर ये पुलिस चौकी क्यों बनी थी।
-
राजेश खन्ना के बंगले के बाहर कभी उनकी एक झलक देखने के लिए चाहने वाले दिनभर खड़े रहते थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dimple-kapadia-changed-her-intention-to-leave-rajesh-khanna-house-on-raj-kapoor-persuasion/1744903/ ">जब राज कूपर के समझाने पर डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना का घर छोड़ने का बदल दिया था इरादा </a> )
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने एक रिडियो जॉकी से बातचीत में बताया था कि फिल्मों में आने से पहले वह खुद राजेश खन्ना की झलक पाने के लिए बेताब रहती थीं।
-
रीना रॉय ने बताया कि जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की तो उस वक्त का माहौल उनके घर के पास बहुत बिगड़ गया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ex-girlfriend-amrita-singh-gave-such-a-reaction-on-dharmendra-son-sunny-deol-dimple-kapadia-affair/1730110/ "> सनी देओल-डिंपल कपाड़िया के अफेयर पर जब एक्स-गर्लफ्रेंड अमृता सिंह ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन</a> )
-
रीना रॉय ने बताया था कि राजेश को चाहने वाली लड़कियां उनके बंगले के बाहर आकर कभी चाकू से हाथ काट लेती थीं, तो कोई आग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास करती थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-talked-about-affair-with-tina-munim-due-to-his-separation-from-dimple-kapadia/1731791/ "> राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से अलगाव पर कहा था- जख्म पर मरहम की तरह थीं टीना मुनीम </a> )
-
रीना ने बताया था कि काका के प्रति खतरनाक दीवानगी को देखते हुए ही, वहां पुलिस तैनात करने की प्लानिंग हुई थी, लेकिन दीवानों के हूजुम को देखते वहां पुलिस चौकी ही बना दी गई।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-was-leaving-father-film-there-was-a-condition-for-sunny-deol/1737617/ "> डिंपल कपाड़िया ने ऐन वक्त पर पिता की फिल्म छोड़ने की दी थी धमकी, सनी देओल के लिए लगाई थी शर्त</a> )
-
बता दें कि, राजेश खन्ना की सफेद कार को उन दिनों लड़कियां चूमने लगती थीं, जिससे उनकी कार का रंग लाल हो जाता था। काका के प्रति उस समय लड़कियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता था। (All Photo: Social Media)