-
धर्मेंद्र (Dharmednra) बॉलीवुड की पिक्चरों में ही नहीं, खुद को पर्सनल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक बताते रहे हैं। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी ने दूसरी शादी कर ये साबित भी कर दिया था। इतना ही नहीं, शादी से पहले मीना कुमारी(Meena Kumari) और शादी के बाद अनीता राज (Anita Raj) और कई और हिरोइनों संग उनका नाम जुड़ा था। सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र अपने रोमांटिक होने पर कहते हैं कि खुदा ने उन्हें ऐसा ही बनाया है। अपनी को-स्टार्स के साथ धर्मेंद्र हमेशा ही करीब रहे हैं और एक बार उन्होंने अनीता राज के तेवर देखकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुकर आप भी दंग रह जाएंगे।
-
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के म्यूजिक रियलिटी शो में धर्मेंद्र और अनीता राज एक-दूसरे के साथ के किस्से बयां किए हैं। (बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
शो के प्रोमो में धर्मेंद्र और अनीता राज ने अपनी फिल्म ‘नौकर बीवी का’से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए।
-
अनीता राज ने बताया था कि, ‘जब उन्हें पता चला कि धर्मेंद्र फिल्म ‘नौकर बीवी का’ में उनके को-स्टार होंगे तो वह बहुत नर्वस हो गई थीं। ( हेमा मालिनी ने जब कर दिया था ये ऐलान-धर्मेंद्र के साथ नहीं करेंगी अब किसी भी फिल्म में काम )
-
अनीता ने बताया कि जब वह सेट पर पहुंची तब मान गईं की उनके जैसा बढ़िया को-स्टार उन्होंने नहीं देखा था। धर्मेंद्र ने उन्हें पूरी शूटिंग के दौरान काफी सपोर्ट किया था और यही कारण है कि वह आज भी उनकी शुक्रगुजार हैं।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि वह एक बार अपनी गन को लोड कर रहे थे। उनका पोता करण भी उनकी गोद में बैठा था। (सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि उन्होंने अनीता की तेजी को देखकर उस समय कुछ ऐसा कहा था, लाल मिर्च तेरी चटनी बनाकर ना खा गया ना, तो मेरा नाम भी धर्मेंद्र नहीं।
-
बता दें कि धर्मेंद्र अपनी को-स्टार्स के साथ हमेशा ही कंफर्ट जोन में रहते थे और यही कारण था कि हर एक्ट्रेस उनकी तरीफ करते नहीं थकती थी। (All Photos: Social Media)