-
बॉबी देओल (Bobby Deol) जब हाईस्कूल में थे तब सनी देओल (Sunny Deol) फिल्मों में आ चुके थे। सनी देओल के स्टाइल और फैशन को देखकर बॉबी बहुत प्रभावित होते थे और एक बार इसी प्रभाव में आकर बॉबी कुछ ऐसी हरकत करने लगे, जिसके कारण उन्हें रंगे हाथ एक बार सनी ने पकड़ लिया था।
-
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सनी देओल के पास स्टालिश कपड़े से लेकर जूते तक का बड़ा कलेक्शन रहा है। इसे भी पढ़ें- जब बॉबी देओल से नाराज लोगों ने मांगा था अपना रिफंड
-
जब वह हाई स्कूल में थे तो स्कूल की पार्टी में उनके जूते और शर्ट पहन कर गए थे और सभी ने उनकी खूब तारीफ की थी।
-
बॉबी ने बताया कि उसके बाद उनके मुंह खून लग गया और वह अधिकतर ही अपने भैया के कपड़े और जूते पहन लिया करते थे। इसे भी पढ़ें- सनी देओल के कारण जब बॉबी के फूल गए थे हाथ-पांव
-
बॉबी ने बताया कि वह भईया के परफ्यूम का इस्तेमाल भी बड़ी चालाकी से करते थे। बॉबी ने बताया था कि वह सनी भैया के कपड़े पहनने के बाद उस पर उनका ही परफ्यूम छिड़क देते थे।
-
बॉबी का कहना था कि इससे भैया को पता ही नहीं चलता था कि उनके कपड़े किसी और ने पहने हैं।
-
एक बार बॉबी सनी देओल के कलरफुल डेनिम्स को पहनकर घूम रहे थे कि अचानक सनी ने उन्हें देख लिया। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल की पत्नी तान्या और करीना कपूर में हुई थी लड़ाई
-
रंगे हाथ पकड़े गए बॉबी की पेशी धर्मेंद्र के सामने हुई तो पता चला कि धर्मेंद्र की भी कई बार सनी के जूते पहन लिया करते थे।
-
धर्मेंद्र ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके बच्चे बड़े हो गए थे तो उनके जूते और शर्ट पर वह भी हांथ साफ कर लेते थे। (All Photos: Social Media)
