-
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का असली नाम गौरी छिब्बर (Gauri Chibbar) था। उनका जन्म एक पंजाबी ब्राह्मण परिवार में दिल्ली के पास होशियारपुर (Hoshiyarpur) में हुआ था।
-
कॉलेज के दिनों ही में गौरी की मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी। दोनों दिल्ली के पंचशील क्लब में पहली बार मिले थे। गौरी को देखकर शाहरुख उनके प्यार में पड़ गए थे।
-
शाहरुख ने गौरी से तीसरी मुलाकात में बातचीत की और उनसे उनके घर का फोन नंबर ले लिया, लेकिन फोन पर गौरी से बातचीत करना इतना आसान नहीं था। क्योकि गौरी एक जॉइंट फैमिली में रहती थी। तब शाहरुख अपनी किसी महिला दोस्त से गौरी के घर पर फोन करवाते थे।
-
शाहरुख और गौरी अलग धर्म से थे, इसलिए गौरी अपने परिवार से शाहरुख को मिलाने में डरती थीं। वह समय था जब शाहरुख टीवी फौजी में काम कर रहे थे।
-
सुहाना के चाचा तेजिंदर को ये बात पता चल चुकी थी और वह शाहरुख को पसंद करते थे और एक दिन गौरी के पेरेंट्स से मिलाने के लिए शाहरुख को अपने घर पार्टी में बुलाएं।
-
यहां शाहरुख जब गौरी के पापा रमेश चंद्र से मिले तो उन्होंने उनका नाम पूछा। शाहरुख ने तब फौजी के किरदार का नाम अभिमन्यु बता दिया। ताकि धर्म को लेकर कोई दिक्कत न आए।
-
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि गौरी के पिता को उनके और गौरी के बारे में पता चल चुका था और उन्होंने उनसे कहा कि वह अपना असली नाम बताएं।
-
शाहरुख अपना असली नाम बताकर वहां से खिसक तो गए लेकिन वह समझ गए थे कि अब उनके लिए असली इम्तिहान का वक्त आ गया था।
-
Photos: Social Media