-
रेखा (Rekha) ने अपने और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच संबंध पर बहुत बातें की हैं, लेकिन कभी ये नहीं बताया था कि वह अमिताभ को कितना प्यार करती हैं। एक टॉक शो पर रेखा ने न केवल अपनी अमिताभ बच्चन के लिए फीलिंग्स को शेयर किया बल्कि उन्होंने अपने प्यार का पैमाना भी बता दिया था। तो चलिए जाने कि रेखा ने अमिताभ के लिए अपने दिल में छुपी किन बातों को रखा था।
-
सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में रेखा ने कहा था कि वह आज तक किसी ऐसे शख्स, महिला या बच्चे से नही मिलीं, जो अमिताभ बच्चन को पसंद नही करता हो।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-actress-rekha-said-on-kapil-sharma-show-that-she-could-not-become-a-wife-and-mother/1731185/"> मैं बीवी और मां नहीं बन सकी लेकिन… जब रेखा ने खुलेआम कह दिया था कुछ ऐसा</a> )
-
रेखा ने कहा था कि भला अमिताभ को कोई कैसे पंसद नहीं करेगा। अल्लाह ने उन्हें दुनिया भर की सारी खूबियों से नवाजा है।
-
अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार के पैमाने पर बात करते हुए रेखा ने कहा था कि दुनिया भर का प्यार ले लीजिए और उसमें थोड़ा और प्यार मिला दीजिए, उतरा प्यार वह अमिताभ से करती हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-incomplete-love-story-mystery-girl-said-death-was-acceptable-but-not-helpless/1726964/"> अमिताभ बच्चन से फिलिंग्स शेयर न कर पाने पर रेखा ने कहा था- मौत मंजूर थी, पर बेबसी नहीं</a> )
-
रेखा ने बताया था कि अमिताभ बच्चन और उनकी कभी पर्सनल न तो बात हुई न ही मुलाकात।
-
-
बता दें कि रेखा खुद को कई बार सार्वजनिक मंच पर दूसरी औरत भी कह चुकी हैं। (All Photos: social Media)
