-
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) अपने अलग ही मिजाज के लिए जाने जाते थे। उनके अक्खड़ स्वभाव और मजाक बनाने की आदत के चलते बॉलीवुड के सितारे ही नहीं डायरेक्टर्स भी उनसे पंगा नहीं लेते थे, लेकिन एक बार राजकुमार ने कुछ ऐसा कर दिया कि कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) बेहद नाराज हो गए थे। असल में पूरा मामला एक्ट्रेस मीना कुमारी (Meena Kumari) से जुड़ा हुआ था। तो चलिए बताएं क्या था ये पूरा मामला।
-
60 के दशक में मीना कुमारी और राज कुमार की जोड़ी हिट हुई थी और दोनों ने साथ में कई फिल्में की थीं। (राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच थी ईगो की लड़ाई, फिल्म में काम कराने के लिए सुभाष घई ने चली थी चाल )
-
मीना कुमारी अपने जमाने की सबसे महंगी और डिमांडिंग एक्ट्रेस बन चुकी थीं। राजकुमार भी अपने एक्टिंग और रौबदार आवाज़ चलते उन दिनों डायरेक्टर्स की पहली पसंद थे।
-
साल 1972 में फिल्म ‘पाकीज़ा’ में राजकुमार के साथ मीना कुमारी काम कर रही थीं। मीना कुमारी ने निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की थी। इस फिल्म को पूरा होने में 14 साल लग गए थे। (सलमान खान पर भड़क गए थे राज कुमार, कहा था- पिता सलीम से पूछ लेना कि हम कौन हैं )
-
मीना कुमारी के अपोज़िट पहले धर्मेंद्र को साइन किया था, लेकिन धर्मेंद्र और मीना कुमारी के इश्क के चर्चे सुनकर कमाल ने उनकी जगह राजकुमार को मौका दे दिया।
-
मीना कुमार ट्रेजेडी क्विन कही जाती थीं। उन्हें न ही पति का सुख मिल सका था न बच्चे। मीना को बच्चों से बहुत प्यार था। मीना नरगिस की बेटियों से खूब प्यार करती थीं, लेकिन उन्हें खुद के बच्चे की चाहत भी थी। कमाल अमरोही के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं गुजरी थी। तनाव और अकेलेपन से जूझते हुए मीना कुमारी लिवर सोरायसिस से 1972 में ये दुनिया छोड़ दी थीं। ( शादीशुदा मर्दों से शादी कर मिला पत्नी का दर्जा, लेकिन नहीं मिला मां बनने का सुख )
-
राजकुमार ने मीना को देखते ही उनके हाथ को चूमकर उनका स्वागत किया और कमाल मीना के बगल में जा बैठे, लेकिन ये देखकर कमाल अमरोही बेहद नाराज हो गए थे।
-
लीवर सिरोसिस बीमारी की वजह से 38 साल की उम्र 31 फरवरी 1972 को मीना की मौत हो गई। ( फिरोज खान ने जब राज कुमार को झिड़क दिया था, एक्टर ने कहा था-‘तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी’ )
-
हालांकि, कमाल राजकुमार से इतने नाराज थे कि उन्होंने दोबारा कभी उनके साथ कोई फिल्म नहीं की। (All Photos: Social Media)