-
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के लिए कभी उनके फैंस दीवानगी की हद तक चले जाते थे, लेकिन एक समय ऐसा था जब राजेश खन्ना अपने फैंस का इंतजार करने लगे थे। ये दौर उस समय राजेश खन्ना के जीवन में आया था जब उनका स्टारडम तेजी से नीचे गिर गया था और वह इनकम टैक्स केस में भी फंस गए थे। राजेश खन्ना ने अपने सबसे बुरे दिन इसी दौर में देखे थे।अपने अकेलेपन से घबरा कर कई बार राजेश अपने फैंस की तलाश में निकल जाते थे।
-
राजेश खन्ना अपने आख़िरी समय में बेहद अकेलेपन के शिकार हो गए थे। गिरता स्टारडम, इनकम टैक्स के झमेले के साथ ही वह कैंसर जैसी बीमारी से भी जूझ रहे थे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-life-story-when-raajkumar-coactor-express-his-feelings-for-akshay-kumar-mil/1694377/"> ‘मुझे लगा डिंपल कहेगी- अजी सुनते हो..’, जब सरेआम गाल पर हांथ फेर राजेश खन्ना ने बयां की थी इच्छा</a>
-
यासिर उस्मान ने बीबीसी को बताया था कि राजेश खन्ना के करीबी लोग अंत तक उनका मनोबल बढ़ाते रहे कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन एक दिन राजेश खन्ना ने टूटती हुई आवाज़ में कहा, 'टाइम अप हो गया, पैक अप।'
-
यासिर उस्मान ने बताया था कि टैक्स प्रॉब्लम के चलते इनकम टैक्स विभाग ने उनका बंगला आशीर्वाद भी सील कर दिया था। इसलिए उन्हें अपने ऑफिस में रहना पड़ रहा था।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/do-you-know-that-rajesh-khanna-was-an-adopted-child/1693550/"> बचपन में ही मां से दूर हो गए थे राजेश खन्ना, यूं हुई थी डिंपल कपाड़िया के पति की परवरिश</a>
-
राजेश खन्ना के ऑफिस के बगल में एक मेकडॉनल्ड रेस्त्रां था। यहां राजेश खन्ना तब से जाते थे जब वह अपने करियर के बुलंदियों पर थे। यहां आते ही राजेश को अपने असली स्टारडम का अहसास हुआ करता था।
-
राजेश खन्ना को यहां का बर्गर और स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक खूब पसंद था। अपने अंतिम दिनों में भी राजेश यहां दो वजहों से आया करते थे।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-had-become-stubborn-like-children-in-bad-times-mumtz-told-staff-was-afraid/1688444/"> बुरे दौर में बच्चों की तरह जिद्दी हो गए थे राजेश खन्ना, डरने लगा था स्टाफ</a>
-
यासिर ने बताया था कि कई शाम राजेश अकेले ड्राइव करके रेस्त्रां जाते थे और इंतज़ार करते थे कि कोई आए और उन्हें पहचान ले। ऐसा कभी-कभी होता था कि कोई पुराना फ़ैन आकर उन्हें पहचान लेता था तो वो बहुत खुश होते थे। (All Photos: Social Media)
