-
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम से ही कभी फिल्में सुपरहिट हो जाया करती थीं। इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने एक साथ करीब 15 फिल्में की थी और सभी की सभी सुपर-डुपर हिट थीं। हालांकि, राजेश खन्ना के बारे में एक बात इंडस्ट्री में हमेशा की जाती थी कि वह कभी भी शूटिंग करने के लिए समय पर नहीं आते थे। तीन से चार घंटे लेट आने से उनके डायरेक्टर ही नहीं को-स्टार भी परेशान हो जाते थे। एक ऐसा ही किस्सा हुआ था जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ राजेश खन्ना एक सुपरहिट फिल्म कर रहे थे। शूट के दौरान राजेश के आते ही डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherjee) ने पैक-अप शूट पैक-अप कर दिया था। क्या था ये मामला आइए आपको बताएं।
-
राजेश खन्ना अपनी पहली फिल्म की शूटिंग तक में दो से तीन घंटे लेट गए थे और जब वहां टेक्निशियन ने आपत्ति की तो उन्होंने कहा था कि शूटिंग की ऐसी की तैसी, वह अपना रुटीन चेंज नहीं करेंगे। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-life-story-when-raajkumar-coactor-express-his-feelings-for-akshay-kumar-mil/1694377/ "> ‘मुझे लगा डिंपल कहेगी- अजी सुनते हो..’, जब सरेआम गाल पर हांथ फेर राजेश खन्ना ने बयां की थी इच्छा </a>
-
राजेश खन्ना की ये अकड़ उनके सुपरस्टार बनने से पहले की थी। उनके को-स्टार और डायरेक्टर भी जानते थे कि राजेश कभी समय पर नहीं आएंगे। इसलिए कई बार दूसरे कलाकार का सीन पहले फिल्माया जाता था और राजेश के आने के बाद उनका सीन शूट होता था।
-
राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्मों में आंनद फिल्म का नाम जरूर आता है, लेकिन इस फिल्म को करने के लिए कभी राजेश खन्ना को बहुत से समझौते करने पड़े थे। राजेश ने न केवल आंनद फिल्म कम रुपये लेकर की थी बल्कि इस शूटिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ था जो वह कभी सोच भी नहीं सकते थे।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-used-to-wait-for-the-fans-for-hours/1694713/ "> फैंस का घंटों जब इंतजार करते थे राजेश खन्ना, हर शाम अकेले निकल जाते थे इस खास जगह </a>
-
असल में आनंद फिल्म की शूटिंग में रोज ही राजेश बेहद लेट करते थे, एक दिन राजेश को बहुत ज्यादा देर हो गई। राजेश जब सेट पर पहुंचे तो देखा ऋषि दा चेस खेल रहे थे और राजेश को देखते ही कहा कि वह तुंरत अपना कास्ट्यूम और मेकअप कर के आएं।
-
राजेश खन्ना कास्ट्यूम और मेकअप कर शूट के लिए पहुंचे ऋषि दा ने कहा पैक-अप। यह सुनकर राजेश खन्ना ही नहीं अन्य क्रू मेंबर भी हैरान रह गया। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/do-you-know-that-rajesh-khanna-was-an-adopted-child/1693550/ "> बचपन में ही मां से दूर हो गए थे राजेश खन्ना, यूं हुई थी डिंपल कपाड़िया के पति की परवरिश </a>
-
राजेश खन्ना समझ गए कि ऋषि दा गुस्से में हैं और इसके बाद राजेश ने ऋषि दा से मांफी मांगी और कहा कि अब वह कभी दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। राजेश के बहुत मनाने के बाद शूट फिर से शुरू हुआ था। (All Photos: Social Media)
