-
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया राजनैतिक बाहुबलियों में गिने जाते हैं। राजशाही घराने से आने के कारण उनमें नेतृत्व क्षमता और कुछ शौक विरासत में मिले हैं। कई बार अपने शौक को पूरा करने के लिए वह नियमों की भी अवहेलना कर गए थे। उनका ऐसा ही एक शौक था एयरक्राफ्ट उड़ाने का। जो न केवल उनके लिए बल्कि लोगों के लिए एक समय खतरे की वजह बन गया था।
-
राजा भैया एयरक्राफ्ट से पहले उनके कुछ और शौक के बारे में भी जान लिजिए। राजा भैया को बाज पालने का भी शौक है। इसे भी पढ़ें- राजा भैया का आज भी कुंडा में लगता है दरबार
-
कुंडा के भदरी रियासत से ताल्लुक रखने वाले राजा भैया को शूटिंग का शौक है। इसे भी पढ़ें- राजा भैया की बेटियां घुड़सवारी और शूटिंग में हैं चैंपियन
-
घुड़सवारी के इतने शौकीन रहे हैं राजा भैया कि उनकी एक बार घोड़े से गिर कर दो पसलियां भी टूट गई थीं, लेकिन शौक नहीं गया।
-
राजा भैया को तूफान सिंह के नाम से भी जाना जाता है। डिजाइनर जिप्सी और बुलेट चलाने का शौक भी राजा भैया को खूब है। राजा भैया के पास कई महंगी एसयूवी कारों कलेक्शन है
-
राजा भैया के पास कई देशी नस्लों के कुत्ते हैं। इसमें कुछ स्निफर डॉग भी शामिल हैं।
-
राजा भैया के सबसे खतरानाक शौक में से एक है माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ाना। उनके पास इसका लाइसेंस भी नहीं था जब वह एयरक्राफ्ट लेकर हवा में निकल पड़े थे।
-
जुलाई 2018 में राजा भैया ने अपना एयरक्राफ़ट इमरजेंसी में बीच सड़क उतार दिया था। सिविल एवीएशन अधिकारी ने बताया था कि नियम के विरुद्ध उन्होंने उड़ान भरी थी।
-
बता दें कि इस हादसे में राजा भैया ने एयरक्राफ्ट से कूछ कर अपनी जान बचाई जिसमें वह घायल भी हुए थे।
-
(All Photos: Social Media)
