-
Radhika Apte Adil Hussain intimate scene : फिल्म ‘पार्च्ड’ अपनी कहानी से ज्यादा बोल्ड सब्जेक्ट और सीन के लिए जानी गई। इस फिल्म के एक्टर आदिल हुसैन और एक्ट्रेस राधिका आप्टे पर न्यूड सीन फिल्माया गया था। इस सीन को करने से पहले राधिका ने आदिल से सीधे पूछा था कि उनकी वाइफ को ये सीन देखकर कैसा लगेगा? लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था, लेकिन इस सीन को करने से पले राधिका और आदिल ने कई घंटों बातें की थी।
-
ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में आदिल हुसैन ने फिल्म में राधिका आप्टे संग न्यूड सीन पर खुल कर बात की थी।( 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
आदिल ने बताया था कि राधिका और उन्होंने इस सीन को शुरू करने से पहले बहुत कुछ डिस्कस किया था और इस डिस्कशन में एक-दूसरे से जुड़े लोगों की सोच पर भी बात हुई थी।
-
आदिल ने बताया था कि फिल्म में वह उस सीन में लगभग न्यूड थे। उन्हें ऐसे सीन्स से कोई दिक्कत नहीं हुई। उनकी पत्नी को भी उनके बतौर एक्टर इस सीन से कोई अपत्ति नहीं थी। ( 15 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दिया था न्यूड सीन, तीन अफेयर के बाद शादी भी रही थी असफल )
-
आदिल ने बताया कि राधिका के साथ शूट से पहले उन्होंने सबसे पहले यही पूछा था कि उनके बॉयफ्रेंड इस सीन को लेकर क्या सोचेंगे? तब राधिका ने बताया था कि वह वो शादीशुदा है।
-
आदिल के सवाल के बाद राधिका ने भी आदिल से पूछा था कि उनकी पत्नी क्या सोचेगी? आदिल ने भी अपना जवाब दिया कि उनकी पत्नी कंफर्टेबल हे। जब दोनों इस सीन को लेकर यह जान गए कि दोनों के परिवार में किसी केा इस सीन से बाधा नहीं होगी तो वह सीन करने को रेडी थे।(बोल्ड और इंटीमेट सीन का इन एक्ट्रेसेस ने सीरियल्स में दिया था ऐसा तड़का की देखकर लोग रहे गए हैरान )
-
एक इंटरव्यू में राधिका ने भी बताया था कि ये आसान नहीं था, क्योंकि उस वक्त वह खुद के बॉडी इमेज इशूज में उलझी हुई थीं। ऐसे में न्यूड सीन परेशान करने वाला था।
-
राधिका ने बताया था क्योंकि उन्हें ऐसे रोल की जरूरत थी। राधिका ने कहा था कि उन्होंने तय किया था कि वह अपने शरीर और चेहरे को बदलने के लिए कुछ नहीं करेंगी, राधिका का इशारा कॉस्मेटिक सर्जरी की ओर था। (All Photos: Social Media)
