-

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की परवरिश की थी। बचपन से लेकर उनके मैसूर कॉलेज में पढ़ाने के दौरान उनके चाचा ने ही उनकी सारी जिम्मेदारियां उठाईं थी। अखिलेश के शिवपाल चाचा ने जहां उनकी जरूरतों को पूरा करने का काम किया वहीं उनकी चाची सरला (Sarala) ने उनकी देखभाल और पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई थी। मुलायम सिंह ने जब एक बार अखिलेश का स्कूल छुड़वा दिया था तब सरला ही थीं जो उन्हें घर में पढ़ाती थीं। स्कूल छुड़वाने का कारण क्या था और कैसे उनके चाचा-चाची ने उनकी परवरिश की थी, आइए आपको बताएं।
-
अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच भले ही राजनैतिक उठापटक के कारण दूरियां आ गई हों, लेकिन एक समय ऐसा था जब चाचा-चाची ने ही उनकी जान भी बचाई थी और उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठाई थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-aka-tipu-once-became-a-hero-in-his-school/1693501/ "> अखिलेश यादव ऐसे बने थे अपने स्कूल में हीरो, टीपू के नाम से बुलाने लगे थे दोस्त </a>
-
बात 1980 की है जब मुलायम सिंह यादव राजनीति में बेहद सक्रिय थे और उनके दुश्मनों की संख्या बढ़ती जा रही थी। उनके इकलौते बेटे अखिलेश पर भी जान का संकट आ गया था।
-
उनकी सुरक्षा के लिए तब मुलायम सिंह ने अखिलेश का स्कूल 1980 से 1982 तक के लिए बंद करा दिया था। तब उनकी चाची सरला ने उन्हें घर पर शिक्षा देनी शुरू की थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-ended-akhilesh-yadav-passion-for-pop-music-and-acting/1695368/ "> कभी पॉप म्यूज़िक और एक्टिंग का लगा था अखिलेश यादव को चस्का, मुलायम सिंह यादव ने ऐसे उतारा था शौक </a>
-
अखिलेश यादव पर लिख गई किताब ‘अखिलेश: बदलाव की लहर’ में उल्लेखित है कि उनके चाची सरला ने ही उन्हें फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सिखाया था। सरला ने इंग्लिश से एमए किया था।
-
1981 में एक बार अखिलेश यादव बुखार से बेहोश हो गए थे तब उनकी चाची रात में गोद में लेकर हॉस्पिटल उन्हें एडमिट कराया था। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-when-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-opens-about-her-relationship-with-akhilesh-yadav-prateek-yadav/1682029/"> ‘घर तोड़ना रहता तो कब का तोड़ देती..’, अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना ने यूं बया किया था दर्द </a>
-
अखिलेश यादव की देखभाल के साथ ही मुलायम की पत्नी और अपनी जेठानी की सेवा भी सरला ने ही की थी। (All Photos: PTI and Indian Express)