-
पंजाब के भगवाड़ा जिले के सनावर के रहने वाले धर्मेंद्र अनाज के ट्रक में बैठकर कभी मुंबई अपना भाग्य आजमाने आए थे, लेकिन उनके शुरुआती दिन किसी तपस्या से कम नहीं थे। धर्मेंद्र के साथ मनोज कुमार भी उन दिनों इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। यही मनोज और धर्मेंद्र की दोस्ती हुई थी।
-
मनोज कुमार उन दिनों घोस्ट राइटिंग करके अपना खर्च निकाल लेते थे, लेकिन धर्मेंद्र के पास रहने से लेकर खाने-पीने तक की दिक्कत थी। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी की इस जिद से मनोज कुमार हो गए थे नाराज, पूरे दिन सेट पर गुस्से में रखा था बिठाए
-
धर्मेंद्र लंबे समय तक जब स्ट्रगल करतेे-करते और भूख प्यास से लड़ते हुए थक गए तो उन्होंने निर्णय लिया कि वह अपने गांव लौट जाएंगे। इसे भी पढ़ें- परवीन बाॅबी क्रैश डायटिंग से हो जाती थीं बेहोश, मनोज कुमार ने बीच फिल्म में मार दिया था रोल
-
मनोज कुमार ने धर्मेंद्र की उन दिनों काफी मदद की थी, लेकिन धर्मेंद्र अच्छे ब्रेक का इंतजार कर थक गए थे। इसे भी पढ़ें- धर्मेन्द्र से शादी कर लौटी हेमा मालिनी से नाराज मनोज कुमार ने पूरे दिन सेट पर रखा था बिठाए
-
एक दिन धर्मेंद्र जब घर जाने के लिए ट्रेन में जानें के लिए तैयार हुए थे तो मनोज कुमार को ये बात पता चल गई थी और वह स्टेशन पहुंचकर धर्मेंद्र को ट्रेन से उतार लाए थे।
-
मनोज कुमार ने धर्मेंद्र से वादा किया कि वह उन्हें अच्छा ब्रेक दिलाएंगे। वह धैर्य रखे और इसके बाद धर्मेंद्र मनोज कुमार की जिद के आगे हार मान गए। इसे भी पढ़ें- देखिए, ट्रैजेडी किंग’ दिलीप कुमार की यादों में लिपटी ये बेहद अलग और दिल को छू लेने वाली तस्वीरें
-
मनोज कुमार की जिद ने धर्मेंद्र के अंदर एक जज्बा पैदा कर दिया था और वह दोबारा इंडस्ट्री में संघर्ष के लिए तैयार हो गए थे और जल्दी ही उन्हें सफलता भी मिली थी।
-
जब बहुत साल बाद हेमा मालिनी को धर्मेंद्र और मनोज कुमार के इस किस्से का पता चला था वह भी शॉक्ड थीं। इसे भी पढ़ें-
-
मनोज कुमार की क्रांति में मनोज कुमार और हेमा मालिनी ने साथ काम किया था और क्रांति के दौरान ही हेमा ने धर्मेंद्र से शादी भी की थी।Photos: Social Media