-
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) न केवल अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनकी छवि भी इंडस्ट्री में बेहद अच्छी मानी गई है। बावजूद इसके एक बार एक डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में माधुरी दीक्षित को साइन करने से पहले एक कांट्रेक्ट साइन कराया था। ये ऐसा कांट्रेक्ट था जो पहली बार किसी हिरोइन से साइन कराया गया था और उसके बाद एक्ट्रेसेस के लिए इस कांट्रेक्ट पर साइन करना आम हो गया। ये कांट्रेक्ट था ‘नो प्रेग्नेंसी कांट्रेक्ट’(No pregnancy contract)। इस कांट्रेक्ट में ऐसा क्या था और क्यों पहली बार माधुरी दीक्षित को ये साइन करना पड़ा था, आइए जानें।
-
माधुरी दीक्षित एक समय बॉलीवुड में टॉप पर थीं और उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए डायरेक्टर्स की लाइन लगी रहती थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-was-crying-and-anil-kapoor-was-scared-during-the-shoot-of-the-song/1713405/ "> गाने की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित जब चिल्ला-चिल्ला कर लगी थीं रोने, अनिल कपूर की हो गई थी कुछ ऐसी हालत</a> )
-
लेकिन इसी दौरान उनके संजय दत्त के साथ अफेयर की खबरे भी सुर्खियों में आनी लगी थीं। माधुरी को लेकर डायरेक्टर सुभाष घई फिल्म खलनायक बनाने की सोच रहे थे।
-
फिल्म थानेदार की शूटिंग के दौरान संजय और माधुरी के करीब आने की खूब खबरें उन दिनों मीडिया में चल रही थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/madhuri-dixit-used-to-feel-very-ashamed-while-shooting-with-naseeruddin-shah-dedh-ishqiya/1726129/ ">इस एक्टर की आखों में माधुरी दीक्षित को आती थी कशिश नजर, शर्म से हो जाती थीं लाल </a> )
-
यही सोचकर सुभाष घई ने कोई रिस्क नहीं लेना चाहा। असल में संजय दत्त का अपनी पत्नी रिया से उस वक्त अलगाव हो गया था और माधुरी के साथ करीबी देख सुभाष को डर था कि कही माधुरी संजय से शादी कर प्रेग्नेंट न हो जाएं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/madhuri-dixit-rigged-with-mother-in-gulab-gang-film-intresting-fact-about-anil-kapoor-actress/1727037/ "> माधुरी दीक्षित ने ‘गुलाब गैंग’ के लिए जब अपनी ही मां के साथ की थी चालाकी</a> )
-
इस वजह से मशहूर डॉयरेक्टर सुभाष घई ने माधुरी से ‘नो प्रेगनेंसी क्लॉज’ साइन करावा लिया। इस क्लासज के अनुसार फिल्म बनने तक वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं। इस क्लॉज के अनुसार माधुरी ‘खलनायक’ फिल्म के दौरान प्रेग्नेंट होती, तो उन्हें भारी जुर्माने के साथ लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/anil-kapoor-actress-madhuri-dixit-does-not-believe-in-the-friendship-of-bollywood-stars-will-be-surprised-to-hear-the-reason/1742869/ "> माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती पर नहीं रहा कभी भरोसा, वजह सुनकर रह जाएंगे हैरान </a> )
-
बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा अजीबों-गरीब कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाने वाले सुभाष घई पहले डायरेक्टर बने और इसे साइन करने वाली माधुरी पहली एक्ट्रेस। इसके बाद से कई डायरेक्टर अपनी एक्ट्रेसेस से ऐसे क्लाज पर साइन करने लगे हैं। (All Photos: Social Media)
