-
Anil Kapoor daughter Sonam Kapoor gave a befitting reply to Katrina Kaif for Jhanvi Kapoor: बॉलीवुड के कपूर सिस्टर्स यानी सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं, लेकिन एक बार कैटरीना कैफ के कमेंट्स से दोनों बेहद आहत हुई थीं। असल में कैटरीना ने जाह्नवी के छोटे कपड़ों पर कमेंट किया था, इसके बाद बड़ी बहन सोनम कपूर को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस गुस्से को निकाला था।
-
नेहा धूपिया के शो ‘बीएफएफ विद बोग’ में अपनी बीएफएफ संग पहुंची कैटरीना ने जाह्नवी कपूर के जिम लुक पर कमेंट किया था।
-
कैटरीना का कहना था कि जाह्नवी कपूर हद से ज्यादा छोटे कपड़े पहनती हैं, जिसके चलते उन्हें उनकी चिंता होती है।
-
कैटरीना से नेहा ने पूछा था कि बॉलीवुड में कौन अपने लुक के साथ कौन ओवर द टॉप हो जाता है? तब कैट ने कहा था कि ओवर द टॉप तो नहीं, लेकिन उन्हें जाह्नवी के पहने कपड़े हद से ज्यादा छोटे लगते हैं।
-
कैट ने बताया था कि वह उनके ही जिम में आती हैं और अक्सर दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार उनके छोटे कपड़े देख बहुत चिंता होती है।
-
सोनम को कैट का ये कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका जवाब अपने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी की तस्वीर पोस्ट कर दिया था।
-
सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जाह्नवी की डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट में फोटो शेयर की थी और लिखा था कि वह अकसर साधारण कपड़े भी पहनी है और शानदार दिखती है।
-
इनडायरेक्टली सोनम कपूर ने जाह्नवी का बचाव करते हुए कैट को जवाब दे दिया था। (All Photos: Social Media)