-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते करण देओल (Karan Deol) अपने पिता सनी देओल (Sunny Deol) की तरह ही खुद को शर्मीला और संकोची बताते रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर कमाल राशिद खान(Kamaal Rashid Khan) को करण का व्यवहार पसंद नहीं आया था और एक बार अपना गुस्सा उन्होंने ट्ववीट कर निकाल दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन उस ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए थे।
-
सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और उसके कुछ दिन बाद ही कमाल ने ट्वीट कर करण के व्यवहार पर तंज कसा था।
-
कमाल खान को करण देओल का इग्नोर करना इतना नागवार गुजरा था कि उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि करण कभी सफल नहीं हो सकता।
-
कमाल ने ऐसा कहने के पीछे बताया था कि वह एयरपोर्ट पर करण देओल से मिले थे, लेकिन एक्टर ने उन्हें हेलो तक नहीं किया था।
-
कमाल का कहना था कि वह करण देओल को एयरपोर्ट पर देखा और करण ने उन्हें देखने के बाद हैलो तक नहीं कहा था, जबकि वह उनसे बड़ा हैं और नंबर 1 समीक्षक भी हैं।
-
कमाल के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि उन्होंने इतना तक कह दिया था कि, मतलब है कि यह लड़का न केवल एक्टिंग में कमजोर है, बल्कि इसके अंदर एटीट्यूड प्रोब्लम भी है। इस लिहाज से यह बॉलीवुड में कभी एक सफल व्यक्ति नहीं बन सकता।
-
कमाल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में अच्छे-बुरे सभी तरह के कमेंट् आने शुरू हो गए थे और मामला बढ़ता देख उन्होंने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था।
-
Photos: Social Media
