-
Hema Malini Feroz Khan movie Dharmatma: हेमा मालिनी एक समय अपने जमाने की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस थीं। हर निर्देशक चाहता था कि हेमा छोटा सा ही सहीं, लेकिन उनकी फिल्म में काम कर लें। फिरोज खान भी हेमा के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन हेमा को वो केवल फर्स्ट हाफ तक ही रखना चाहते थे। हेमा और हेमा की मां जया ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद रोल कम जानकर फिल्म करने से मना कर दिया था। फिरोज, हेमा के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए वह जोर लगा रहे थे और इसी दौरान उनके मुंह से जो निकला उसे सुनकर हेमा की मां हैरान रह गईं।
-
1975 में आई फिल्म ‘धर्मात्मा’ में फिरोज खान और हेमा मालिनी लीड रोल्स में थे, लेकिन इस फिल्म की शुरुआत में हेमा मालिनी की मां फिरोज खान से बेहद नाराज हो गई थीं।
-
हेमा की मां इस बात से नाराज थीं कि फिरोज खान ने हेमा को मनाते समय ‘बेबी’ कह दिया था। बेबी शब्द सुकनर हेमा ही नहीं उनकी मां भी शॉक्ड रह गई थीं, लेकिन हेमा जानती थीं कि फिरोज खान बेहद मार्डन और खुले विचारों वाले हैं। इसलिए वह बुरा नहीं मानीं।
-
हेमा भले ही बेबी पर आब्जेक्शन नहीं की लेकिन हेमा की मां ने तुंरत इस शब्द पर आपत्ति जताई थी और हेमा को फिल्म करने से रोक रही थीं, क्योंकि हेमा को अब तक सभी हेमा जी या मैडम बोला करते थे, लेकिन बाद में हेमा ने मां को समझाया तो वह मान गईं।
-
हेमा मालिनी ने एक बार फिरोज खान के बारे बताया था कि वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जो उन्हें बेबी बोले थे। हेमा का कहना था कि ऐसा किसी के कहने की हिम्मत नहीं थी। हेमा ने कहा था कि वह बेहद शानदार इंसान थे।
-
‘धर्मात्मा’ के लिए मानाते समय फिरोज ने उन्हें कहा था कि तुम ना नहीं कह सकती हो, बेबी। हेमा ने कहा था कि ये उनके लिए एक नया अनुभव था। उनकी मां को इससे बहुत झटका लगा था।
-
(All Photos: Social Media)
