-
बीजेपी एमपी (BJP MP) और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी बेटियों ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल की परवरिश करीबन अकेले ही की,क्योंकि धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने पहले परिवार को भी समय देते थे। ऐसे में दोनों ही जगहों पर वह हर समय मौजूद नहीं रह पाते थे। हेमा का कहना था कि उन्होंने अपनी बेटियों को बेहद प्रोटेक्टिव माहौल में रखा था, लेकिन जब उनकी बेटियां बड़ी होने लगीं तो वह बेहद असुरक्षित महसूस करती थीं। एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने बताया था, जब ईशा को वह पहली बार स्कूल लेकर गई थीं।
-
हेमा ने मेरी ‘सहेली मैग्जीन’ के अपने लेख में बताया था कि ईशा जब पहली बार स्कूल गई तो वह और धर्मेंद्र उसे स्कूल छाड़ने गए थे। इसे भी पढ़ें- ईशा देओल के लिए मैं कभी अपनी मां जैसी नहीं बनी- हेमा मालिनी
-
ईशा को जैसे ही टीचर ले जाने लगी ईशा से ज्यादा हेमा मालिनी घरबराने लगी और वह खूब फूट-फूट कर धर्मेंद्र से लिपटकर रोने लगीं। इसे भी पढ़ें- हेमा की नेलपॉलिश देखते ही ईशा डर जाती थी
-
हेमा का कहना था ईशा को अजनबियों से घिरा देखकर वह बहुत परेशान हो गई थीं। उन्हें लगा कि उनकी बेटी कितना अकेला महसूस कर रही होगी।
-
हेमा ने बताया था कि वह घर आईं और तीन से चार घंटे जब तक ईशा स्कूल में रही वह बेहद बेचैन रहीं थीं। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से शादी के लिए हेमा ने लिए भी अपने परिवार से पहले इस शख्स से इजाजत
-
हेमा ने बताया था कि ईशा जैसे ही घर आई वह उसे कसकर गले लगा ली और काफी देर तक उसे छोड़ा नहीं तो ईशा कसमसाने लगी थीं।
-
हेमा ने बताया कि उनके लिए उनके जीवन का वह पल बहुत अजीब था और उस पल को याद कर वह आज भी बेचैन हो जाती हैं।
-
बता दें कि ईशा जब पहली बार शूटिंग के लिए गई थी तब भी हेमा उन्हें सेट पर देखकर रो पड़ी थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के लिए गाती हैं ये खास गाना
-
हेमा ने बताया था कि धीरे-धीरे वह सामान्य होती गईं और ईशा स्कूल में खुश रहने लगी थी। Photos: Social Media