-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की शादी जिस तरह जल्दी हुई थी, उसी तरह उनका अलगाव भी बहुत जल्दी हो गया था। डिंपल की पहली डेब्यू फिल्म बॉबी की शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि उन्होंने काका से शादी कर ली थी। शादी के कुछ सालों बाद ही उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं, लेकिन इस दूरियों को पाटने का काम राज कपूर (Raj Kapoor) ने भी भरपूर किया था। कैसे? आइए बताएं।
-
राजेश खन्ना से मुलाकात से पहले ही डिंपल कपाड़िया फिल्म बॉबी में काम शुरू कर दी थीं। डिंपल राज कपूर की खोज थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-was-leaving-father-film-there-was-a-condition-for-sunny-deol/1737617/ "> डिंपल कपाड़िया ने ऐन वक्त पर पिता की फिल्म छोड़ने की दी थी धमकी, सनी देओल के लिए लगाई थी शर्त</a> )
-
राज कपूर ने डिंपल को न केवल एक्टिंग की बारिकियां सीखाई थीं, बल्कि वह उनके अभिभावक की तरह उनके साथ व्यवहार करते थे। बॉबी के कंप्लीट होने के पहले ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। इसके कारण फिल्म की शूटिंग पर भी बहुत फर्क पड़ा था।
-
शादी के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल से ये शर्त रखी थी कि वह फिल्में नहीं करेंगी। लेकिन बॉबी कंप्लीट करनी थी, इसलिए वह शूटिंग पर जाने लगी थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-had-not-seen-five-months-the-appearance-of-daughter-rinke-dimple-kapadia-had-given-reason/1732560/"> राजेश खन्ना ने पांच महीने तक नहीं देखी थी बेटी रिंकी की शक्ल, डिंपल कपाड़िया ने बताई थी वजह </a> )
-
डिंपल का राज कपूर से बॉबी फिल्म करने के बाद भी अच्छा संबंध बना रहा। डिंपल की दो बेटियां हो चुकी थीं और राजेश खन्ना और डिम्पल के बीच अनबन भी बढ़ने लगा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-talked-about-affair-with-tina-munim-due-to-his-separation-from-dimple-kapadia/1731791/ "> राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से अलगाव पर कहा था- जख्म पर मरहम की तरह थीं टीना मुनीम </a> )
-
तब डिंपल ने राज कपूर को अपने तनाव से अवगत कराया था। डिंपल अपनी दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी के साथ राजेश का घर छोड़ने का निर्णय ले लिया था।
-
राज कपूर को जब ये बात पता चली तो उन्होंने डिंपल को बहुत समझाया और तब डिंपल ने राज कपूर के कहने पर अपना इरादा बदल दिया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ex-girlfriend-amrita-singh-gave-such-a-reaction-on-dharmendra-son-sunny-deol-dimple-kapadia-affair/1730110/ "> सनी देओल-डिंपल कपाड़िया के अफेयर पर जब एक्स-गर्लफ्रेंड अमृता सिंह ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन</a> )
-
राजेश खन्ना और डिंपल के बीच तनाव का फिर भी बढ़ना नहीं रुका तब वह बिना किसी से कुछ कहे एक नोट लिखकर आशीर्वाद को छोड़कर अपने पैरेंट्स के घर बच्चों को लेकर चली गई थीं। (All Photos: Social Media)