-
धर्मेंद्र की इमेज बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक के साथ ही हीमैन के रूप में रही है, लेकिन असल जिदंगी में वह खुद को ही नहीं, बल्कि पूरी देओल फैमेली को इमोशनल मानते हैं। अपनी जिंदगी का सबसे भावुक पलों का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उनकी दोस्त जब इंडिया छोड़कर जा रही थी, तो वह खूब रोए थे। धर्मेंद्र का कहना था कि उस दोस्त का बिछड़ने का पल वह कभी नहीं भूल पाए हैं।
-
धर्मेंद्र अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अधिकतर ही इमोशनल हो जाते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके जीवन की एक घटना ऐसी रही है, जिसे वह भूल नहीं पाते हैं। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कभी नहीं पूछा- कहां थे, क्यों देर हुई? वजह बता इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि जब वह छोटे थे तब ही भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हो गया था। इस दौरान जो गांव का माहौल था वह बहुत दर्दनाक था। इसे भी पढ़ें- पहली बार हेमा मालिनी को देखकर धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस सुनकर गई थीं शरमा
-
धर्मेंद्र का कहना था कि इस बंटवारे में उनकी एक दोस्त भी भारत छोड़कर जा रही थी। उसके जाने से वह बेहद दुखी थी और वह उनकी मास्टर की बेटी थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी नहीं कर पाती थीं ये एक बात बर्दाश्त, धर्मेंद्र की पत्नी ने बताई थी अपने जलन की वजह
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि वह अपने मास्टर से लिपटकर रोने लगे थे और भारत छोड़कर न जाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी इस नोटिस को देखते ही जब रो पड़ी थीं, धर्मेंद्र संग शादी से पहले मिला था झटका
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि उनकी दोस्त उनके साथ खेला करती थी और उसे जाता देखकर कर वह फूट-फूट कर रो पड़े थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बेटे की तरीफ में कहा था- मेरी सेहत को लेकर सनी देओल चिंतित थे
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि उनके जीवन का सबसे इमोशनल पल भारत-पाकिस्तान विभजान था।
-
Photos: Social Media