-
बॉबी देओल को 2013 के बाद से फिल्में मिलनी अचानक से बंद हो गई थीं। बॉबी काम मांगने में संकोच करते थे और धीरे-धीरे वह हताशा और निराशा में समाते गए। दस साल वह घर पर ही बैठे रहे और उस निराशा की झलक उनके चेहरे पर नजर आने लगी थी। ऐसे में जब उनके कान में एक दिन अपने बेटे का सवाल सुनाई पड़ा तो वह झटका खा गए। उनका बेटा उनकी पत्नी यानी अपनी मां तान्या देओल से पूछा था कि पापा घर पर क्यों रहते हैं, काम पर क्यों नहीं जाते।
-
बॉबी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दस साल उनके लिए बहुत बुरे साबित हुए थे। वह घर पर बैठे रह गए थे, लेकिन उनकी पत्नी और परिवार में ऐसे वक्त में उनका बहुत साथ दिया था।
-
बॉबी ने बताया था कि यदि उनके कान में अपने बेटे का पूछा गया सवाल यदि नहीं पड़ता तो शायद वह हताशा के दलदल से कभी बाहर नहीं आ पाते।
-
बॉबी का कहना था कि उनके बच्चे दस साल तक उन्हें हमेशा घर में ही पाए और उन बच्चों को भी लगने लगा था कि पापा काम पर नहीं जाते और दिन भर घर में बैठे रहते हैं।
-
बॉबी ने बताया था कि सबकी आंखों में ये सवाल उन्हें नजर आने लगा था तब उन्होंने सबसे पहले अपने अंदर की कमी पहचानने की कोशिश की।
-
बॉबी का कहना था कि उन्हें उसी पल लगा कि उन्हें खुद को बदलना होगा और काम मांगना सीखना होगा। कोई आकर काम नहीं देगा।
-
बॉबी ने बताया कि ऐसे ही वक्त में सलमान खान ने भी उन्हें समझाया था कि काम कभी भी मिल सकता है, लेकिन पहले खुद को फिट बना लो।
-
बाॅबी ने बताया था कि बेटे और सलमान खान की बात उनके दिमाग में क्लिक कर गई और वह खुद को पहले से बेहतर बनाने में लग गए थे।
-
Photos; Social Media
