-

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विरुद्ध कभी बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी ताल ठोकी थी। तब मनोज तिवारी सपा के खेमे में थे। 2009 में अमर सिंह (Amar Singh), मनोज तिवारी को गोरखपुर से चुनाव लड़ाने के लिए सपा में लाए थे। उस वक्त भी गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का बोल-बाला था। मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ से मिले तो बहुत डरे हुए थे। अपनी पहली मुलाकात और चुनाव लड़ने के दौरा हुई घटनाओं के मारे में कई मजेदार बातें मनोज ने इंटरव्यू में बताई थीं। आइए आपको भी मनोज तिवारी का ये अनुभव बताएं।
-
मनोज तिवारी 2009 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गंगा की शूटिंग कर रहे थे। मनोज ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि इस शूटिंग के दौरान ही उनकी अमर सिंह से मुलाकात हुई थी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-divorce-to-hrithik-sussaine-khan-when-these-cators-unwillingly-seperate-with-their-wife/1620567/ "> मनोज तिवारी से रितिक तक: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं टाल पाए थे तलाक, पत्नी से हुए अलग </a> )
-
अमर सिंह उस वक्त सपा के सर्वेसर्वा थे और उन्होंने मनोज को गोरखपुर से चुनाव लड़ने के लिए बोल दिया था। मनोज बताते हैं कि गोरखपुर आने पर उन्हें पता चला कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उन्हें चुनाव लड़ना है। वह समझ गए थे कि वह फंस गए हैं।
-
मनोज ने बताया कि वह एक बार तो गोरखपुर से भाग भी गए थे, लेकिन वापस उन्हें वहीं ला दिया गया। मनोज जानते थे कि गोरखपुर में योगी के खिलाफ चुनाव लड़ना मतलब अपनी ऐसी-तैसी कराना था। लोग भी उन्हें सुझाव दे रहे थे कि आप गोरखपुर छोड़ कहीं और से चुनाव लड़ जाइए।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/manoj-tiwari-divorce-know-all-about-bjp-mp-manoj-tiwari-wife-and-his-bonding-with-actress-shweta-tiwari/1614171/"> मनोज तिवारी के तलाक में श्वेता तिवारी का आया था नाम, एक्ट्रेस संग ऐसी है BJP MP की बॉन्डिंग</a> )
-
मनोज ने बताया कि उनकी पार्टी का जिलाध्यक्ष तक बोल दिया था कि चुनाव जीताने के लिए वह मदद करेंगे, लेकिन वोट वह मनोज को नहीं देंगे। ऐसे में मनोज के अंदर चुनाव को लेकर डर कायम था। मनोज ने बताया कि वह चुनाव के दौरान ही योगी से मिले थे।
-
मनोज ने बताया कि वह कभी भी योगी आदित्यनाथ के विरोध में एक शब्द चुनाव प्रचार के दौरान नहीं बोले थे, क्योंकि वह जानते थे कि एक दो वोट जो भी मिलता वह कट जाता।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/manoj-tiwari-second-wife-to-ravi-kishan-and-khesari-know-all-about-wife-of-bhojpuri-actors/1612629/ "> मनोज तिवारी की सिंगर तो रवि किशन की हैं हाउस वाइफ, जानिए क्या करती हैं इन 6 भोजपुरी एक्टर्स की पत्नियां </a> )
-
मनोज ने बताया कि योगी से मिलकर विजयी भव: का आशीर्वाद मांगा था तब योगी ने कहा था कि वह चुनाव के बाद यह आशीर्वाद देंगे। हालांकि मनोज ने बताया कि योगी ने उस वक्त ही उन्हें कहा था कि गोरखपुर छोड़कर आप कहीं से भी चुनाव लड़ंगे तो जीत जाएंगे। (All Photos: Social Media)